संबंधित खबरें
संयोगों के शहंशाह मनमोहन सिंह ने बदला भारत
पिता की तरह गुणी हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां, कर चुकी हैं ऐसे बड़े-बड़े कारनामे, सुनकर नहीं होगा यकीन
कौन हैं Manmohan Singh की पत्नी गुरशरण कौर? रुला देगी पति के प्रति समर्पण की कहानी
ये शख्स देगा Manmohan Singh के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि, जानें अंतिम संस्कार को लेकर क्या कहता है शास्त्र
Manmohan Singh की खातिर PM Modi ने पाकिस्तान को दिखाई थी उसकी औकात, मांगनी पड़ी थी माफी, कांप गए थे वजीरे आजम
'अकेले Manmohan Singh ने मुसलमानों के लिए…', छलक पड़े ओवैसी के आंसू, कह दी ये बड़ी बात
India News(इंडिया न्यूज),Albert Ekka Birthday: भारत पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध के हिरो रहे अलबर्ट एक्का का जन्म झारखंड के गुमला के जारी गांव में 27 दिसंबर 1942 को हुआ था। भारत के आधुनिक इतिहास में 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध कै दक्षिण एशिया के भू रणनीतिक नजरिए से भी बहुत बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा। जहां भारतीय सेनाओं के तीनों अंगों के लिए गौरवाशाली इतिहास रच दिया था। जानकारी के लिए बता दें कि, इस युद्ध में गंगासागर की लड़ाई में शहीद हुए लांस नायक अलबर्ट एक्का का बहुत बड़ा योगदान रहा था। जिसके लिए उन्हें परमवीर चक्र प्रदान किया गया था।
आपके जानकारी के लिए बता दें कि, 1971 के युद्ध में लांसनायक अलबर्ट एक्का बटालियन ऑफ ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स की लेफ्ट फॉरवर्ड कंपनी में नियुक्त किए गए थे जो उस समय पूर्वी मोर्चे पर गंगासागर में पाकिस्तानी सेना के हमले के खिलाफ तैनात किए गए थे। यह इलाका बांग्लादेश में चंटगांव के पास पाकिस्तान नियंत्रण वाले ब्राह्मणबरिया, भैरब और कमालपुर के बीच अखौरा रेलवे स्टेशन से चार किलोमीटर की दूरी पर था।
इसके साथ ही आपको बता दें कि, 1971 युद्ध के महानायक रहे अलबर्ट इक्का का जन्म झारखंड के गुमला के जारी गांव में 27 दिसंबर 1942 को हुआ था। उनके पिता का नाम जूलियस एक्का और मां का नाम मरियम एक्का था जो आदिवासी जनजाति से थे। जहां शिकार करना इस जनजाति का सामान्य खेल था जिसमें एक्का की बचपन से ही बहुत रुचि और दक्षता थी। उनका यही अनुभव उन्हें क बहुत ही कामयाब और सक्षम सैनिक बनाने में मददगार साबित हुआ।
1971 युद्ध से 9 साल पहले अलबर्ट एक्का 1962 में वे बिहार रेजिमेंट में शामिल हो गए थे। जिसके बाद जब जनवपी 1968 में ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स की 14वीं बटालियन का गठन हुआ तो एक्का का उस यूनिट में तबादला हो गया। उन्हें उत्तर पूर्व में आतंकविरोधी गतिविधियों के खिफाल ऑपरेशन में अपने बहादुरी के कारनामे दिखाए थे, जिसकी वजह से 1971 के युद्ध की तैयारी के दौरान उन्हें लांस नायक बना दिया गया था।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.