Hindi News / Indianews / Alert From Corona Cases Increasing Again From Asia To Europe

Alert From Corona एशिया से लेकर यूरोप तक फिर बढ़ रहे कोरोना वायरस के केस

Alert From Corona इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस एक बार फिर से अपना फन उठा रहा है। चीन और रूस में हालात सबसे ज्यादा बिगड़ रहे हैं। चीन का दावा है कि वह अपनी 76 प्रतिशत आबादी का पूरी तरह vaccination कर चुका है। इसके बावजूद चीन में कोरोना के मामले तेजी […]

BY: Bharat Mehndiratta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Alert From Corona
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दुनियाभर में कोरोना वायरस एक बार फिर से अपना फन उठा रहा है। चीन और रूस में हालात सबसे ज्यादा बिगड़ रहे हैं। चीन का दावा है कि वह अपनी 76 प्रतिशत आबादी का पूरी तरह vaccination कर चुका है। इसके बावजूद चीन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। चीन की राजधानी बीजिंग में एकाएक कोरोना के मामलों में इजाफ हुआ है।  यहां के स्वास्थ्य आयोग ने चेताया है कि जो लोग यात्रा से बीजिंग लौटे हैं, वह इस बारे में स्थानीय समुदाय, होटल और कंपनी को जानकारी दें और आइसोलेशन में जाएं।

वहीं रूस की बात करें तो यहां एक हफ्ते का लॉकडाउन चल रहा है। इसके बावजूद यहां कोरोना वारस के मामले कम बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में रूस में 40,443 नए केस सामने आए हैं। 1,189 लोगों की मौत हुई है। पोलैंड में एक हफ्ते में केस 24 प्रतिशत बढ़ गए हैं। यूके में 24 घंटों में 293 लोगों की मौत हो गई। यह फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं। वहां 24 घंटे में 10,400 नए केस मिले। जो एक दिन पहले 7000 के आसपास थे। दक्षिण कोरिया में 24 घंटे में 2,667 नए मामले सामने आए, जो सोमवार से 1,000 से अधिक हैं।

पोते की जलाई चिता फिर उसी में कुद कर दादा ने दे दी जान, अधजली लाश देख दंग रह गए लोग, पीछे की वजह जान पुलिस का ठनका माथा 

Alert From Corona

बता दें कि दुनिया में कोरोना से अब तक 24.84 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 50.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि आधिकारिक आंकड़ा कम है। हकीकत में इससे कई गुना ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। इकॉनोमिस्ट का अनुमान है कि कोरोना से करीब 1.7 करोड़ लोगों ने जान गंवाई है।
वहीं भारत सहित कई देशों में वैक्सीनेशन अभियान भी बहुत तेजी से आगे बढ़े रह है। लेकिन बावजूद इसके बढ़ते कोरोना के मामलों में एक बार फिर से चिंता खड़ी कर दी है।

नीदरलैंड्स में फिर शुरू होगा वर्क फ्राम होम

इसी बीच नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने कहा है कि संग्रहालयों और रेस्तरां आदि जगहों पर सोशल डिस्टेसिंग का नियम फिर लागू होगा। इसके अलावा हफ्ते में आधे दिन लोगों को वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क समेत कोरोना के प्रोटोकॉल को लागू करना अनिवार्य कर रहे हैं।

Read More :Petrol Diesel Price सरकार ने घटाई एक्साइज ड्यूटी, 5 से 10 रुपए कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

Corona Vaccinationvaccination

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue