ADVERTISEMENT
होम / देश / भगदड़ में महिला की मौत पर Allu Arjun ने कही थी ये घटिया बात? इस विधायक ने खोली ऐसी जहरीली बात, सुनकर कांप जाएंगे फैंस!

भगदड़ में महिला की मौत पर Allu Arjun ने कही थी ये घटिया बात? इस विधायक ने खोली ऐसी जहरीली बात, सुनकर कांप जाएंगे फैंस!

BY: Preeti Pandey • LAST UPDATED : December 21, 2024, 6:55 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

भगदड़ में महिला की मौत पर Allu Arjun ने कही थी ये घटिया बात? इस विधायक ने खोली ऐसी जहरीली बात, सुनकर कांप जाएंगे फैंस!

Akbaruddin Owaisi: भगदड़ में महिला की मौत पर Allu Arjun ने कही थी ये घटिया बात?

India News (इंडिया न्यूज), Akbaruddin Owaisi: दक्षिण भारतीय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ का मुद्दा तेलंगाना विधानसभा में उठा। एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा के अंदर अल्लू अर्जुन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि जब अल्लू अर्जुन को भगदड़ और मौत की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि अब फिल्म हिट होगी।

हीरो लापरवाह था- रेवंत रेड्डी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि हीरो लापरवाह था और मौत की जानकारी होने के बावजूद थिएटर से बाहर नहीं जा रहा था। पुष्पा 2 के प्रीमियर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ”उनका परिवार हर महीने 30 हजार कमाता है, लेकिन फिल्म की टिकट पर 3000 खर्च कर देता है, वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि बेटा अल्लू अर्जुन का फैन है।” इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था, लेकिन कुछ घंटे बाद ही उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई।

GST Council Meeting: निर्मला सीतारमण नहीं पिघलीं…हेल्थ से जुड़ी बड़ी खबर, जानें किन चीजों पर घटा-बढ़ा टैक्स

अल्लू अर्जुन से मिलने वालों पर सीएम ने उठाए सवाल

जब अल्लू अर्जुन जमानत मिलने के बाद अपने घर पहुंचे तो कई मशहूर अभिनेता और अभिनेत्रियां उनसे मिलने पहुंचे। इस पर सीएम ने विधानसभा के अंदर पूछा कि फिल्म इंडस्ट्री उनसे उनके घर पर क्यों मिल रही थी? क्या उनका हाथ या पैर टूट गया था। इससे पहले जिस दिन अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था, उस दिन सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा था कि कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा था, “मैं मामले की जांच में हस्तक्षेप नहीं करूंगा। भगदड़ में हुई मौत के कारण पुलिस ने कार्रवाई की है।”

अल्लू अर्जुन मामले को लेकर राजनीति भी दो पक्षों में बंटी नजर आ रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस पार्टी पर क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान न करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, “कांग्रेस के मन में क्रिएटिव इंडस्ट्री के लिए कोई सम्मान नहीं है और अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने इसे फिर से साबित कर दिया है। संध्या थिएटर में जो हादसा हुआ, वह राज्य और स्थानीय प्रशासन की खराब कार्यप्रणाली का स्पष्ट मामला था। अब उस खामी को मिटाने के लिए वे इस तरह के पब्लिसिटी स्टंट कर रहे हैं।”

अंबेडकर के अपमान को कांग्रेस बनाएगी अभियान, रणनीति के तहत इस मुद्दे को देश भर उठाएगी

Tags:

Akbaruddin Owaisi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT