Hindi News / Indianews / Ambedkar Joined Islam After This Statement Of The Congress Leader There Was Uproar In The Country Hindus All Over The World Got Angry

'अंबेडकर इस्लाम में शामिल…'कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद देश भर में मचा हंगामा, भड़के दुनिया भर के हिन्दू

India News (इंडिया न्यूज),Ambedkar:कर्नाटक में तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसके चलते तीनों सीटों पर चुनाव प्रचार काफी तेज है और सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच कर्नाटक से कांग्रेस नेता अजीम पीर खादरी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर बयान दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा, डॉ. अंबेडकर […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Ambedkar:कर्नाटक में तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसके चलते तीनों सीटों पर चुनाव प्रचार काफी तेज है और सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच कर्नाटक से कांग्रेस नेता अजीम पीर खादरी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर बयान दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा, डॉ. अंबेडकर इस्लाम में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे। कांग्रेस नेता खादरी ने शिगगांव में एक सम्मेलन में कहा, मैंने पढ़ा था कि बाबा साहेब अपने अंतिम दिनों में बौद्ध धर्म में शामिल हो गए थे, अगर बाबा साहेब बौद्ध धर्म नहीं अपनाते तो वे इस्लाम में शामिल हो जाते और इस्लाम कबूल कर लेते। साथ ही कांग्रेस नेता ने बताया कि मुसलमानों और दलितों के बीच किस तरह का रिश्ता है।

कांग्रेस नेता ने कही यह बात

कांग्रेस नेता ने कहा, बाबा साहेब इस्लाम कबूल करने के लिए पूरी तरह तैयार थे। साथ ही उन्होंने कहा, अगर बाबा साहेब इस्लाम कबूल कर लेते तो वे एल हनुमंतैया हसन साहेब बन जाते। उन्होंने यह भी कहा कि आज भी मुसलमानों और दलितों के बीच ऐसा रिश्ता है कि जहां भी दलित रहते हैं, उनके पास एक मुस्लिम दरगाह होती है। कर्नाटक में तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं। संदूर, शिगगांव, चन्नपटना में उपचुनाव होंगे और 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

कुछ छुपा रहे हैं जस्टिस यशवंत वर्मा! दिल्ली पुलिस को घर पहुंचकर क्यों सील करना पड़ा ‘सबसे बड़ा सबूत’?

Ambedkar

इन सीट पर उपचुनाव

शिगगांव सीट पर अजीमपुर खादरी ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था, जिसके बाद पार्टी ने कहा था कि वह नामांकन वापस ले लेंगे. कांग्रेस पार्टी से यासिर अहमद खान पठान मैदान में उतरे हैं. उन्हें बीजेपी से भरत बोम्मई टक्कर दे रहे हैं। कर्नाटक में तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं।संदूर, शिगगांव, चन्नपटना में उपचुनाव होंगे और 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।सैयद अजीमपुर खादरी जनता दल पार्टी से कर्नाटक के विधायक रह चुके हैं. वह 1999 से 2004 तक विधायक रहे। उन्होंने 2008, 2013 और 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन जीत नहीं सके।

धरती से खत्म हो जाएंगे पुरुष…900 से घटकर 45 हुआ मर्द बनाने वाली ये चीज, वैज्ञानिकों ने रिपोर्ट में किया बड़ा खुलासा; मचा हंगामा

Tags:

AmbedkarCongressIndia newsKarnatakaइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue