Hindi News / Indianews / America North Carolina Firing Took Place In North Carolina America 5 Killed Including Police Officer

America North Carolina: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में हुई फायरिंग, पुलिस अधिकारी सहित 5 की मौत

Mass Firing in America North Carolina: अमेरिका से आए दिन गोलीबारी की खबरे सामने आती रहती हैं। दक्षिणी अमेरिकी राज्य उत्तरी कैरोलिना से एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है। मिली खबर के अनुसार, यहां के एक रिहायशी इलाके में शाम 5 बजे के बाद गोलीबारी हुई है। इस हादसे में एक ऑफ-ड्यूटी पुलिसकर्मी […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Mass Firing in America North Carolina: अमेरिका से आए दिन गोलीबारी की खबरे सामने आती रहती हैं। दक्षिणी अमेरिकी राज्य उत्तरी कैरोलिना से एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है। मिली खबर के अनुसार, यहां के एक रिहायशी इलाके में शाम 5 बजे के बाद गोलीबारी हुई है। इस हादसे में एक ऑफ-ड्यूटी पुलिसकर्मी समेट 5 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है।

घटना में 4 लोग गंभीर

आपको बता दें कि मेयर मैरी-एन बाल्डविन ने इस घटना में 5 लोगों की मौत लगने की बात की पुष्टि की है। उनके मुताबिक कम से कम 4 लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें जल्द से जल्द इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

‘सीने पर गोली चलाई..’, वक्फ बिल को लेकर PM मोदी पर भड़के ओवैसी, पूछ डाले तीखे सवाल

America North Carolina

इलाके की बढ़ा दी गई सुरक्षा

रैले पुलिस विभाग की तरफ से इस मामले को लेकर एक बयान जारी किया गया है। कहा गया है कि जिस जगह पर वारदात हुई है, वहां पर बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें। इस घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस लगी है। इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर ने इस मामले को लेकर शहर के मेयर से भी बात की है।

इलाके में संदिग्ध की घेरेबंदी

उन्होंने इस मामले को लेकर पूरे इलाके में सख्त से सख्त कानून व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। सामने आई खबर के अनुसार इसे लेकर पुलिस का कहना है कि इलाके के एक घर में वारदात के संदिग्ध ने खुद को कैद कर लिया है। जिसके चलते पूरे इलाके की घेरेबंदी कर दी गई है। इसके साथ ही आसपास की सड़कों को भी बंद कर दिया गया है। घटनास्थल पर पुलिस की कई गाड़ियां मौजूद हैं।

Also Read: मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, आनन-फानन में लैंड करवाया गया विमान

Tags:

America NewsInternational NewsInternational News in HindiNorth Carolinaअमेरिका
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue