Mass Firing in America North Carolina: अमेरिका से आए दिन गोलीबारी की खबरे सामने आती रहती हैं। दक्षिणी अमेरिकी राज्य उत्तरी कैरोलिना से एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है। मिली खबर के अनुसार, यहां के एक रिहायशी इलाके में शाम 5 बजे के बाद गोलीबारी हुई है। इस हादसे में एक ऑफ-ड्यूटी पुलिसकर्मी समेट 5 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है।
आपको बता दें कि मेयर मैरी-एन बाल्डविन ने इस घटना में 5 लोगों की मौत लगने की बात की पुष्टि की है। उनके मुताबिक कम से कम 4 लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें जल्द से जल्द इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
America North Carolina
रैले पुलिस विभाग की तरफ से इस मामले को लेकर एक बयान जारी किया गया है। कहा गया है कि जिस जगह पर वारदात हुई है, वहां पर बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें। इस घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस लगी है। इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर ने इस मामले को लेकर शहर के मेयर से भी बात की है।
उन्होंने इस मामले को लेकर पूरे इलाके में सख्त से सख्त कानून व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। सामने आई खबर के अनुसार इसे लेकर पुलिस का कहना है कि इलाके के एक घर में वारदात के संदिग्ध ने खुद को कैद कर लिया है। जिसके चलते पूरे इलाके की घेरेबंदी कर दी गई है। इसके साथ ही आसपास की सड़कों को भी बंद कर दिया गया है। घटनास्थल पर पुलिस की कई गाड़ियां मौजूद हैं।
Also Read: मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, आनन-फानन में लैंड करवाया गया विमान