Hindi News / Indianews / Amidst Her Displeasure With Hooda Kumari Selja Met Kharge Know What Happened

हुड्डा से नाराजगी के बीच कुमारी सैलजा ने खरगे से की मुलाक़ात… जानें क्या हुई बात

Kumari Selja: हुड्डा से नाराज़गी के बीच कुमारी सेलजा ने खरगे से की मुलाक़ात... जानें क्या हुई बात

BY: Pankaj Namdev • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Kumari Selja: कनिका कटियार, नई दिल्ली हरियाणा विधानसभा चुनाव में सैलजा और हुड्डा के बीच नाराज़गी लगातार जारी है और कांग्रेस के लिए यह बड़ी चुनौती बन रही है। नाराज़गी के बीच कांग्रेस आलाकमान तक सैलजा ने पहुँचायी बात और की मुलाक़ात। दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव कुमारी सैलजा की नाराज़गी के बीच रविवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सेलजा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकाअर्जुन खरगे से की मुलाक़ात।

चुनावी प्रचार- प्रसार से दूर कुमारी सैलजा को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। बीजेपी दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश के लिए कुमारी सेलजा की नाराज़गी का मुद्दा उठा रही है और कांग्रेस पर दलित विरोधी आरोप लगा रही है।

राणा सांगा पर बयान से भयंकर बवाल, बुलडोजर लेकर सपा सांसद के घर पहुंचे करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता, पुलिस की फूल गई सांसें

Kumari Selja: कुमारी सेलजा

खरगे को बताई अपनी नाराजगी

कुमारी सैलजा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे से रविवार को दिल्ली में मुलाक़ात की और खरगे को अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की, कुमारी सैलजा ने खरगे को अपनी सारी नाराज़गी और उनके ख़िलाफ़ हुए बयान बाज़ी का विवाद बताया। सैलजा ने अपनी बात में यह भी कहा कि अगले दो-तीन दिन में यह विवाद सुलझता है तब वह प्रचार करेगी। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक़ सैलजा को पूरी बात सुनने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की ओर से आश्वाशन दिया गया है कि अब उनके ख़िलाफ़ ऐसा कुछ आगे नहीं होगा लेकिन सेलजा के क़रीबियों का यह कहना है कि आलाकमान के आश्वाशन से सैलजा संतुष्ठ नहीं हुई है अगर कोई बड़ा कदम कांग्रेस आलाकमान की ओर से उठाया गया उसी सूरत में वह प्रचार करेगी।.

वामपंथी नेता के कंट्रोल में अब श्रीलंका की कमान, नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा ने ली शपथ 

सेलजा से मुलाक़ात के बाद खरगे का हरियाणा दौरा स्थगित

कल कुमारी सैलजा ने खरगे से लंबी मुलाकात की और आज खरगे का हरियाणा का दौरा स्थगित किया गया। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष के दफ़्तर से यह जानकारी दी गई की ख़राब सेहत के कारण आज का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। सैलजा खरगे की मुलाक़ात के बाद ही आज सुबह राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला की और ट्विट कर 26 सितंबर को नरवाना में सैलजा के प्रचार करने की जानकारी दी गई है।

इस राज्य के किसानों की निकल पड़ी, MSP में दिल खोल कर बढ़ोतरी और भी बहुत कुछ!

Tags:

Bhupinder Singh HoodaelectionsindianewsKumari Seljalatest india newsMallikarjun KhargeNewsindiatoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue