India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah in Lok Sabha Highlights: संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। इस दौरान शनिवार को लोकसभा में अयोध्या में राम मंदिर पर चर्चा हो रही है।
05:40 PM, 10-FEB-2024
पीएम मोदी ने कहा कि, “आजादी के बाद 75 वर्षों तक हमारी न्याय व्यवस्था अंग्रेजों के बनाए नियमों से तय होती रही, लेकिन अब हमारी आने वाली पीढ़ियां गर्व से कहेंगी कि हम उस समाज में रहते हैं, जो दंड-संहिता नहीं, बल्कि न्याय सहिंता को मानता है।”
05:37 PM, 10-FEB-2024
हमने आतंकवाद के खिलाफ कड़े कानून बनाए हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी बोले, “पहले आतंकवाद नासुर बन कर देश के सीने पर गोलियां चलाते रहता था। मां भारती की धरा आए दिन रक्तरंजित हो जाती थी। देश के अनेक वीर आतंकवाद के कारण बलि चढ़ जाते थे। हमने आतंकवाद के खिलाफ कड़े कानून बनाए हैं।”
05:36 PM, 10-FEB-2024
बदलाव की तरफ देश तेज गति से आगे बढ़ा है-पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “17वीं लोकसभा के पहले सत्र में दोनों सदन ने 30 विधेयक पारित किए थे। ये अपने आप में रिकॉर्ड है। इस कार्यकाल में बहुत सारे रिफॉर्म्स हुए हैं। 21वीं सदी के भारत की मजबूत नींव उन सारी बातों में नजर आती है। बदलाव की तरफ देश तेज गति से आगे बढ़ा है और सदन के सभी साथियों ने अपनी हिस्सेदारी निभाई है।”
05:34 PM, 10-FEB-2024
भारत अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ा है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि “लोकसभा का यह सत्र गेम चेंजर रहा। इस दौरान 21वीं सदी के भारत की नींव रखते हुए विभिन्न सुधार लागू किए गए हैं। भारत अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ा है। मैं यह बात बहुत संतुष्टि के साथ कह सकता हूं कि जिन बदलावों का पिछली पीढ़ियों ने लंबे समय से इंतजार किया था, वे 17वीं लोकसभा के दौरान साकार हुए हैं।”
05:29 PM, 10-FEB-2024
तीन तालाक पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि, “कितने उतार चढ़ाव से हमारी मुस्लिम बहनें तीन तलाक का इंतजार कर रहीं थी। अदलतों ने उनके पक्ष में निर्णय दिए थे, लेकिन उन्हें वो हक नहीं मिल रहा था। मजबूरियों से गुजारा करना पड़ता था। तीन तालाक से मुक्ति का और नारी शक्ति के सम्मान का काम 17वीं लोकसभा ने किया है।”
05:22 PM, 10-FEB-2024
भारत को पूर्ण रूप से आतंकवाद से मुक्ति का एक अहसास हो रहा है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि, “हमने आतंकवाद के विरुद्ध सख्त कानून बनाए। मुझे पक्का विश्वास है उसके कारण जो लोग ऐसी समस्या से जुझते हैं, उनको एक बल मिला है। भारत को पूर्ण रूप से आतंकवाद से मुक्ति का एक अहसास हो रहा है और वो सपना भी पूर्ण होकर रहेगा।”
05:19PM, 10-FEB-2024
अनुच्छेद-370 को लेकर कही यह बात
पीएम मोदी ने कहा, “17 वीं लोकसभा के माध्यम से कई काम पूरे हुए। अनेक पीढियों ने एक संविधान इसके लिए सपना देख था, लेकिन हर पल संविधान में वो दरार दिखाई देती थी। इसी सदन ने अनुच्छेद 370 हटाकर संविधान के पूर्ण रूप का प्रगतिकरण हुआ। जम्मू कश्मीर के लोगों को न्याय से वंचित रखा गया था। आज उन्हें भी न्यााय मिल रहा है।”
05:15 PM, 10-FEB-2024
पीएम मोदी ने सांसदों के वेतन में कटौती का किया जिक्र
कोरोना काल के दौरान सांसदों ने लोगों को संदेश देते हुए वेतन में 30% की कटौती करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि मैं संकट के उस समय में अपना भत्ता छोड़ने के लिए सभी सांसदों की सराहना करता हूं।
05:10 PM, 10-FEB-2024
मानव जाति ने सदी का सबसे बड़ा संकट झेला: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि पिछले 5 वर्ष में मानव जाति ने सदी का सबसे बड़ा संकट झेला, कौन बचेगा, कौन नहीं, कोई किसी को बचा पाएगा या नहीं…घर छोड़कर निकलना भी मुश्किल था, उसके बाद भी संसद बैठी, स्पीकर ने देश का काम रुकने नहीं दिया।
05:06 PM, 10-FEB-2024
लोकसभा अध्यक्ष की पीएम मोदी ने की तारीफ
17वीं लोकसभा के आखिरी दिन पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि उन्होने बिरला को हर स्थिति में हमेशा मुस्कुराते हुए देखा।
04:57 PM, 10-FEB-2024
पीएम मोदी के पहुंचते ही लगे ‘जय जय श्रीराम’ के नारे
राम मंदिर पर चर्चा के लिए लोकसभा में पीएम मोदी के पहुंचते ही BJP सांसदों लगाए ‘जय जय श्रीराम’ के नारे लगाए। बीजेपी सांसदों का जोश काफी हाई है। कुछ ही देर में पीएम मोदी का भाषण का शुरू होगा।
02:29 PM, 10-FEB-2024
अमित शाह ने किया पलटवार
आध्यात्मिक चेतना के पुनर्जागरण का दिन है 22 जनवरी
भारत की संस्कृति और रामायण को अलग करके देखा ही नहीं गया-शाह
ओवैसी ने साधा सरकार पर निशाना
सदन में AIMIM सांसद असदुद्दी ओवैसी ने कहा कि पीएम आज जब जवाब देंगे तो क्या सिर्फ हिंदुत्व से जुड़े लोगों को जवाब देंगे या 140 करोड़ लोगों को जवाब देंगे। ओवैसी ने कहा कि शिंदे गुट के नेता कह रहे हैं कि जब बाबरी मस्जिद ढहाई गई उस वक्त तत्कालीन पीएम नरसिम्हा राव पूजा कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें परेशान न किया जाए। आज मोदी सरकार उन्हीं को भारत रत्न दे रही है। मैं कहना चाहता हूं कि इंसाफ जिंदा है या जुल्म को बरकरार रखा जा रहा है। ओवैसी ने पूछा कि मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या भारत सरकार का कोई मजहब है। ये सिर्फ एक धर्म की सरकार है या सभी को साथ लेकर चलने वाली है।
ओवैसी ने कहा कि मैं बाबर-औरंगजेब का प्रवक्ता नहीं हूं। मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की इज्जत करता हूं, लेकिन मेरी नस्लें गोडसे से नफरत करती रहेंगी। अपनी बात खत्म करते हुए ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद जिंदा थी, है और रहेगी।
यह भी पढें: