Hindi News / Indianews / Amit Shah On Rahul Gandhi Speculation Of Alliance Between Congress Nc Amit Shah Asked These 10 Questions To Rahul Gandhi585512

कांग्रेस-NC के बीच गठबंधन की अटकलें, अमित शाह ने Rahul Gandhi से पूछे ये 10 सवाल

Amit Shah On Rahul Gandhi: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। घाटी के सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah On Rahul Gandhi: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। घाटी के सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। दरअसल जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में संपन्न होगा। जिसमें पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर, दूसरा चरण के लिए मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा। वहीं इस चुनाव के रिजल्ट की घोषणा 4 अक्टूबर को होगी। इस बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन होने वाला है। जिसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से 10 सवाल भी पूछे हैं।

अमित शाह ने राहुल से पूछे 10 सवाल

भाजपा नेता अमित शाह ने गठबंधन की अटकलों को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने एक्स पर 10 सवाल पूछे हैं। उन्होंने लिखा कि सत्ता के लालच में बार-बार देश की एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में अब्दुल्ला परिवार की ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के साथ गठबंधन करके फिर से अपने मंसूबों को देश के सामने रखा है।

‘हम लोगों ने बुलडोजर का सही…’,CM Yogi ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दिया ऐसा बयान, सुन सदमे में आया विपक्ष

Rahul Gandhi:

PM Modi का ‘राजनीतिक Hug…’ पुतिन के बाद अब जेलेंस्की को लगाया गले, कैसे भरे जंग के जख्म?

नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र के वादों पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी से मेरे 10 सवाल:-

  • क्या कांग्रेस ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के जम्मू-कश्मीर में फिर से ‘अलग झंडे’ के वादे का समर्थन करती है?
  • क्या राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी धारा 370 और आर्टिकल 35A को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के JKNC के निर्णय का समर्थन करती है?
  • क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है?
  • क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी, पाकिस्तान के साथ ‘LoC ट्रेड’ शुरू करने के नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय से फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद और उसके इकोसिस्टम का पोषण करने का समर्थन करते हैं?
  • क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों के परिजनों को फिर से सरकारी नौकरी में बहाल करके आतंकवाद, दहशतगर्दी और बंद के दौर को फिर से लाने का समर्थन करती है?
  • इस गठबंधन से कांग्रेस पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरासामने आया है। क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के JKNC के वादे के साथ है?
  • क्या कांग्रेस चाहती है कि ‘शंकराचार्य पर्वत’ ‘तख़्त-ए-सुलिमान’ और ‘हरि पर्वत’ ‘कोह-ए-मारन’ के नाम से जाने जाएँ?
  • क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से भ्रष्टाचार की आग में झोंक कर पाकिस्तान समर्थित गिने चुने परिवारों के हाथों में सौपने का समर्थन करती है?
  • क्या कांग्रेस पार्टी JKNC के जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है?
  • क्या कांग्रेस और राहुल गाँधी कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की JKNC की विभाजनकारी सोच और नीतियों का समर्थन करते हैं?

इतना घिनोना काम करने के बाद भी आरोपी संजय की मां ने ऐसा क्यों कहा? बोली- मेरे बेटे ने कुछ गलत…!

Tags:

Amit Shah On Rahul GandhiAssembly Election 2024BJPCongressindianewsJammu KashmirJammu Kashmir Assembly Election 2024jammu kashmir newsJammu-Kashmir Assembly Electionlatest india newsleader of oppositionNational conferenceNewsindiaRahul Gandhitoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue