India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah On Rahul Gandhi: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। घाटी के सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। दरअसल जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में संपन्न होगा। जिसमें पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर, दूसरा चरण के लिए मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा। वहीं इस चुनाव के रिजल्ट की घोषणा 4 अक्टूबर को होगी। इस बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन होने वाला है। जिसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से 10 सवाल भी पूछे हैं।
भाजपा नेता अमित शाह ने गठबंधन की अटकलों को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने एक्स पर 10 सवाल पूछे हैं। उन्होंने लिखा कि सत्ता के लालच में बार-बार देश की एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में अब्दुल्ला परिवार की ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के साथ गठबंधन करके फिर से अपने मंसूबों को देश के सामने रखा है।
Rahul Gandhi:
PM Modi का ‘राजनीतिक Hug…’ पुतिन के बाद अब जेलेंस्की को लगाया गले, कैसे भरे जंग के जख्म?
The Congress party, which has repeatedly risked the nation’s unity and security to satiate its greed for power, has once again exposed its ulterior motives by allying with the Abdullah family’s ‘National Conference’ in the Jammu and Kashmir elections.
Given the promises made in… pic.twitter.com/omxj3xOdP3
— Amit Shah (@AmitShah) August 23, 2024
इतना घिनोना काम करने के बाद भी आरोपी संजय की मां ने ऐसा क्यों कहा? बोली- मेरे बेटे ने कुछ गलत…!