Amit Shah Talk Bihar Governor: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर से बात की और रामनवमी समारोह के दौरान और उसके बाद हुई हिंसा के मद्देनजर राज्य में स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा अमित शाह ने मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीआरपीएफ, एसएसबी और आईटीबीपी) की टुकड़ी भेजने की बात कही।
अमित शाह अपने दो दिनों के दौरे के लेकर पटना में है। वह यहां एक होटल में रुके है। होटल में उन्होंने बीजेपी नेताओं से मुलाकात की। शाह का सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के पटना फ्रंटियर का रविवार को प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया गया है। एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि जिस समारोह में शाह एसएसबी के नौ प्रतिष्ठानों को जनता को समर्पित करने और पटना फ्रंटियर के नए भवन के लिए ‘भूमि पूजन’ करने वाले थे, उसे अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है।
Amit Shah Talk Bihar Governor
इससे पहले अमित शाह का सासाराम दौरा भी रद्द कर दिया गया था क्योंकि सासाराम में रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा हो गई थी और वहां धारा 144 लागू है। सासाराम समारोह मौर्य सम्राट अशोक की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाना था। हालांकि नवादा जिले के हिसुआ में अमित शाह का कार्यक्रम पहले से तय अनुसार ही होगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। राज्य में रामनवमी समारोह के दौरान नालंदा, सासाराम और भागलपुर से हिंसा की खबर आई थी। नालंदा पुलिस ने बताया कि अब तक 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वही ससाराम में अब तक 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े-