Hindi News / Indianews / Amit Shah Targeted The Opposition In Rajya Sabha Big Stetment About Terrorism In Kashmir Rahul Gandhi

'हम आंखों के बीच में गोली मारते हैं', राज्य सभा में जजमकर बरसे अमित शाह, अंतकवाद पर विपक्ष की खोल दी पोल

Amit Shah In Rajya Sabha: राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज को समझाते हुए अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी कटाक्ष किया। साथ ही कश्मीर में अंतकवाद के खिलाफ कांग्रेस की नीतियों केए भी जमकर आलोचना की।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah In Rajya Sabha: राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज को समझाते हुए अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी कटाक्ष किया और कहा, “उन्होंने पदयात्रा निकाली, कश्मीर गए, अपने कार्यकर्ताओं के साथ बर्फ की होली खेली और कहा कि उन्होंने दूर से एक आतंकवादी देखा। अरे भाई, जिनकी आंखों में आतंकवादी है, उन्हें आपके सपनों में भी आतंकवादी दिखाई देंगे और आपको कश्मीर में भी दिखाई देंगे।”

‘हम आंखों के बीच में गोली मारते हैं’

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘जैसे ही हमें कोई आतंकवादी दिखाई देता है, हम उसकी आंखों के बीच में गोली मार देते हैं। हमारी सरकार न तो आतंकवाद को बर्दाश्त कर सकती है और न ही आतंकवादियों को। वे 370 हटाने का क्या नतीजा निकला, इसका हिसाब मांगते हैं। हिसाब उन्हें दिया जाता है, नजारा उन्हें दिखाया जाता है जिनकी आंखें साफ हैं, हम उन्हें विकास नहीं दिखा सकते जो काला चश्मा पहनकर आंखें बंद करके बैठे हैं।’

राणा सांगा के बुलावे पर ही भारत आया था लुटेरा बाबर? जानें उस चिट्ठी का सच, जिसपर संसद में मचा बवाल!

 Amit Shah In Rajya Sabha

‘कांग्रेस को वोट बैंक का डर था’ 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘पहले पड़ोसी देश से आतंकी कश्मीर में घुसकर हर दिन बम धमाके करते थे। एक भी त्यौहार ऐसा नहीं होता था, जो बिना चिंता के गुजरता हो। इसके बाद भी केंद्र सरकार का रवैया लचीला था, बोलने से डरते थे, चुप रहते थे, वोट बैंक का डर था। पीएम मोदी के आने के बाद आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई। हमारे आने के बाद जब उरी और पुलवामा में हमले हुए, तो हमने पाकिस्तान के घर में घुसकर महज 10 दिन में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया।’

आदित्य ठाकरे सहित इंडस्ट्री के 2 बड़े सितारों पर लगा दिशा सान्याल के गैंगरेप का आरोप, वकील ने किया सनसनीखेज खुलासा, मायानगरी में मचा हड़कंप

हिंसक घटनाओं में 70 फीसदी की कमी

पूर्वोत्तर के हालात को लेकर विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करता रहा है। गृह मंत्री ने कहा,  ‘हम पूर्वोत्तर की समस्या को भी खत्म करने की कगार पर हैं। हिंसक घटनाओं में भी 70 फीसदी की कमी आई है, सुरक्षा बलों के हताहत होने में 72 फीसदी की कमी आई है और नागरिकों के हताहत होने की संख्या में 85 फीसदी की कमी आई है। हमारी सरकार आने के बाद हमने सभी हथियारबंद समूहों से बातचीत की। 2019 से अब तक 12 महत्वपूर्ण शांति समझौते हुए हैं।’

भारत से दुश्मनी कर फंस गए मोहम्मद यूनुस, 15 करोड़ मुसलमानों के घरों में रमजान के पाक महिने में पसरा मातम, ईद पर भी मुस्लिम देश में नहीं आएंगी खुशिया

Tags:

Amit Shah In Rajya Sabha
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue