India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah In Rajya Sabha: राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज को समझाते हुए अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी कटाक्ष किया और कहा, “उन्होंने पदयात्रा निकाली, कश्मीर गए, अपने कार्यकर्ताओं के साथ बर्फ की होली खेली और कहा कि उन्होंने दूर से एक आतंकवादी देखा। अरे भाई, जिनकी आंखों में आतंकवादी है, उन्हें आपके सपनों में भी आतंकवादी दिखाई देंगे और आपको कश्मीर में भी दिखाई देंगे।”
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘जैसे ही हमें कोई आतंकवादी दिखाई देता है, हम उसकी आंखों के बीच में गोली मार देते हैं। हमारी सरकार न तो आतंकवाद को बर्दाश्त कर सकती है और न ही आतंकवादियों को। वे 370 हटाने का क्या नतीजा निकला, इसका हिसाब मांगते हैं। हिसाब उन्हें दिया जाता है, नजारा उन्हें दिखाया जाता है जिनकी आंखें साफ हैं, हम उन्हें विकास नहीं दिखा सकते जो काला चश्मा पहनकर आंखें बंद करके बैठे हैं।’
Amit Shah In Rajya Sabha
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘पहले पड़ोसी देश से आतंकी कश्मीर में घुसकर हर दिन बम धमाके करते थे। एक भी त्यौहार ऐसा नहीं होता था, जो बिना चिंता के गुजरता हो। इसके बाद भी केंद्र सरकार का रवैया लचीला था, बोलने से डरते थे, चुप रहते थे, वोट बैंक का डर था। पीएम मोदी के आने के बाद आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई। हमारे आने के बाद जब उरी और पुलवामा में हमले हुए, तो हमने पाकिस्तान के घर में घुसकर महज 10 दिन में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया।’
पूर्वोत्तर के हालात को लेकर विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करता रहा है। गृह मंत्री ने कहा, ‘हम पूर्वोत्तर की समस्या को भी खत्म करने की कगार पर हैं। हिंसक घटनाओं में भी 70 फीसदी की कमी आई है, सुरक्षा बलों के हताहत होने में 72 फीसदी की कमी आई है और नागरिकों के हताहत होने की संख्या में 85 फीसदी की कमी आई है। हमारी सरकार आने के बाद हमने सभी हथियारबंद समूहों से बातचीत की। 2019 से अब तक 12 महत्वपूर्ण शांति समझौते हुए हैं।’