India News (इंडिया न्यूज), Amruta Fadnavis Look: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध खत्म हो चूका है। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस आज (5 दिसंबर) महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेंगे। फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह समेत एनडीए गठबंधन और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इससे पहले देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि यह एक खूबसूरत दिन है जब देवेंद्र जी छठी बार विधायक बने हैं और तीसरी बार उन्हें मुख्यमंत्री पद मिला है। हम इस बात से खुश हैं लेकिन जिम्मेदारी का अहसास और भी बड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि लड़की बहन एक बेहतरीन प्रोजेक्ट रहा है जिसके तहत महिलाएं देवेंद्र जी और महायुति से जुड़ीं है।
कौन-कौन वीवीआईपी बनेंगे समारोह के गवाह?
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,पीयूष गोयल,निर्मला सीतारमन,भूपेंद्र यादव,अश्विनी वैष्णव के अलावा एक दर्जन केंद्रीय मंत्री शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे। इसके साथ ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ-साथ 22 राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा लाडली बहना योजना की लाभार्थियों को भी विशेष रूप से शपथ समारोह में बुलाया गया है।
ये हैं भारत के एकमात्र मुस्लिम मुख्यमंत्री, इन 4 राज्यों में चल रहा ब्राह्मण राज, 2 का भगवान से उठ चुका है भरोसा
कौन-कौन से नेता हो सकते हैं मंत्रिमंडल का हिस्सा
महाराष्ट्र में सरकार का शपथ ग्रहण समारोह छोटा हो सकता है। फडणवीस के अलावा एनसीपी नेता अजित पवार और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। साथ ही गृह मंत्रालय भाजपा अपने पास ही रखेगी। वहीं भाजपा को 20 शिंदे को 12 और अजीत पवार को 8 से 9 मंत्री पद मिल रहे है। अगर बात संभावित मंत्रियों की करें तो भाजपा से सुधीर मंगुट्टिवर,चन्द्र कांत पाटिल,गिरीश महाजन, राधा कृष्ण विखे पाटिल,विजय गावित,सुरेश खाडे,अतुल सावे, नितेश राणे,मंगल प्रभात लोढ़ा को मंत्री बनाया जा सकता है। साथ ही एनसीपी अजित पवार गुट से अजित पवार के अलावा छगन भुजबल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे,दिलीप वल्से पाटिल,अदिति तटकरे,अनिल भाई दास पाटिल, धर्मा राव बाबा अत्रा को मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं शिवसेना शिंदे गुट से एकनाथ शिंदे के अलावा उदय सामंत ,संजय सिरसात,अर्जुन खोतकर, भरत गोगावले, दीपक केसरकर, दादा भूसे , शंभुराज देसाई, ,संजय राठौड़ को मंत्री बनाया जा सकता है।
बीजेपी ने राहुल गांधी का जॉर्ज सोरोस से बताया संबंध,कांग्रेस ने दिया ऐसा जवाब, मुंह ताकते रह गए संबित पात्रा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.