Hindi News / Indianews / Anand Mahindra Praises Israel Air Defence System India News

इजरायल एयर डिफेंस सिस्टम को देख आकर्षित हुए Anand Mahindra, भारत को दी ये सलाह

India News (इंडिया न्यूज),Anand Mahindra: सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा इन दिनों इजराइल के फैन हैं। उन्होंने इजराइल की रक्षा प्रणाली की खूब तारीफ की है। दरअसल, 13 अप्रैल को ईरान ने इजरायल पर ताबड़तोड़ ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे। जवाब में इजराइल ने भी अपनी […]

BY: Rajesh kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Anand Mahindra: सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा इन दिनों इजराइल के फैन हैं। उन्होंने इजराइल की रक्षा प्रणाली की खूब तारीफ की है।

दरअसल, 13 अप्रैल को ईरान ने इजरायल पर ताबड़तोड़ ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे। जवाब में इजराइल ने भी अपनी रक्षा प्रणाली का इस्तेमाल कर सभी हमलों को नष्ट कर दिया। इसमें आयरन डोम के साथ-साथ एरो-2 और एरो-3 सिस्टम भी शामिल हैं।

‘उनसे जंग की जरूरत नहीं…’ कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया पाकिस्तानी मीडिया में बने स्टार, विवाद बढ़ने के बाद देते फिर रहे सफाई

इजरायल एयर डिफेंस सिस्टम को देख आकर्षित हुए Anand Mahindra, भारत को दी ये सलाह

आनंद महिंद्रा ने की ये अपील

इजराइली सिस्टम के प्रशंसक आनंद महिंद्रा ने भारत से भी ऐसा ही सिस्टम विकसित करने का अनुरोध किया है। आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि इजराइल के पास आयरन डोम से भी ज्यादा है। उनके पास डेविड स्लिंग नामक लंबी दूरी की रक्षा प्रणाली है। उनके पास एरो 2 और 3 सिस्टम भी हैं। आयरन बीम पर भी काम चल रहा है, जो दुश्मनों को निशाना बनाने के लिए लेजर का उपयोग करेगा।

आनंद महिंद्रा के पोस्ट को बार-बार देख रहे हैं लोग

आनंद महिंद्रा ने आगे कहा कि आयरनक्लाड डिफेंस इंटरसेप्शन सिस्टम का होना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि आक्रामक हथियारों का एक शस्त्रागार होना। हमें भारतवासियों को उस दिशा में अपना ध्यान बढ़ाना चाहिए, खर्च करना चाहिए। आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट को अब तक 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

Astra 2 Missile मिसाइल का परीक्षण जल्द, हाई स्पीड मारक क्षमता से दुश्मनों पर बनाएगी निशाना

Tags:

Anand MahindraIndia newsindianewsiran missile attackIron domeIsrael-Iran Conflictइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue