Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक भयानक सड़क हादसा हो गया है। जिले के अमदलावाला मंडल के मंडाडी में भारी सामान ले जाने वाली एक लॉरी मजदूरों के ऊपर चढ़ गई, जिसमें लोग बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
अमदालावाला मंडले के सब-इंस्पेक्टर कृष्णा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अन्य कर्मचारी की हालत गंभीर है। दूसरी ओर चालक ने इस हादसे का कारण भी बताया है। चालक का कहना है कि लॉरी का ब्रेक फेल होने के कारण अचानक संतुलन बिगड़ गया था। उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ। अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि जान गंवाने वाले मजदूर कौन थे और कहां के निवासी थे।
Road Accident:
बताया जा रहा है कि लॉरी के चालक ने खुद ही थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया था। वहीं पुलिस दुर्घटना के कारणों की अभी भी गहनता से जांच करने में लगी हुई है। बता दें कि यह हादसा शनिवार शाम को श्रीकाकुलम जिले के अमदलावलासा में हुआ।
जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान एक लॉरी विजयनगरम से कासी शहर की ओर जा रही थी। एसपी के मुताबिक, उस वक्त वहां करीब 200 मजदूर सड़क पर चल रहे थे। उन्होंने बताया कि तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम, हैदराबाद में ‘लोन वुल्फ अटैक’ की चल रही थी तैयारी