India News (इंडिया न्यूज़),Anil Antony: लोकसभाव चुनाव 2024 से पहले कई बड़े फेर बदले देखने बाकी हैं। बीजेपी (BJP) ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व नेता अनिल एंटनी (Anil Antony) को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया। बता दें अनिल एंटनी ( (Congress) के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी के बेटे हैं। अनिल ने इसी साल बीजेपी ज्वाइन किया है। अनिल एंटनी ने इसके लिए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताया है।
#WATCH पार्टी नेतृत्व ने मुझमें विश्वास दिखाया है। मैं प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने भाजपा में शामिल होने के बाद मेरा मार्गदर्शन किया: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किए जाने पर अनिल एंटनी,… pic.twitter.com/h7W31xPgfc
![]()
Anil Antony:
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2023
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अनिल एंटनी ने कहा, ‘मैं सबसे पहले यह कहना चाहता हूं कि मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं जो विश्वास मुझमें जताया गया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने बीजेपी में शामिल होने के बाद मेरा मार्गदर्शन किया।”
अनिल एंटनी ने दावा किया कि 2024 में बीजेपी केरल में अपना खाता खोलेगी। समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में अनिल एंटनी ने कहा, ”2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी केरल में अपना खाता खोलेगी और कई सीटें जीतेगी। आने वाले वर्षों में केरल में बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।”
बता दें कि पीएम मोदी पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री का अनिल एंटनी ने विरोध जताया था। इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी। इसके बाद अप्रैल 2023 में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। अनिल एंटनी केरल में कांग्रेस के डिजिटल मीडिया सेल के प्रमुख रहे हैं। बीजेपी ज्वाइन करने के इतने कम वक्त में ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और माना जा रहा है कि केरल में बीजेपी का बेस मजबूत करने के लिए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।