India News (इंडिया न्यूज़), Ankit Tiwari Concert, दिल्ली: बाॅलीवुज के मशहूर सिंगर अंकित तिवारी हाल ही में एक इंवेट में शामिल हुए थे। अंकित तिवारी को सुनने के लिए इस इंवेटमें सैकड़ों फैंस पहुंचे थे। हालांकि इस इवेंट के दौरान किसी बात पर दो लड़कियां भिड़ गईं और वहां जबरदस्त हंगामा खड़ा हो गया, इसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ‘सुन रहा है ना तू क्यों रो रहा हूं मैं’, ‘तेरी गलियां तेरी गलियां’ ‘तुम ही हो’ जैसे कई मशहूर गाने दे चुके सिंगर अंकित तिवारी हाल ही में एक इंवेट में शामिल हुए थे।
अपने फेवरेट सिंगर को सुनने के लिए वहां लाखों के तादाद में फैंस मौजूद थे। लेकिन इस दैरान इंवेट में कुछ ऐसा हुआ कि भगदड़ मच गई। इस मौके का एक वीडियो अब लोगो के बिच खूब वायरल हो गया है, इस वीडियो में साफ़ साफ़ देखा जा सकता है की दो लड़किया एक दूसरे से कैट फाइट कर रही है।
अंकित तिवारी हाल ही में बिहार के कटिहार में एक इंवेट के दौरान अपना परफॉर्मेंस देने गए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो अंकित स्टेज पर गाना सुना रहे थे,उन्हें सुनने के लिए वहां सैकड़ों फैंस पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा होता है कि दो लड़कियां आपस में झगड़ने लगती हैं। इस पुरे मौके का एक वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें हम देख सकते है की कैसे दोनों लड़किया आपस में लड़ रही है।
दोनों लड़कियां एक- दूसरे के बाल खींचती और मारती- पीटती दिखाई दे रही हैं। मामला बढ़ता देख बीच- बचाव करने के लिए कई लोग आए और इस चक्कर में उन्हें भी चोट पहुंची। ये नजारा देख खुद अंकित भी हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि फैंस की ऐसी हरकत देखकर अंकित ने परफॉर्मेंस बीच में रोक दी।
अंकित ने 2010 में हबीब फैसल की फिल्म ‘दो दूनी चार’ से संगीत की दुनिया में अपना पेहला कदम रखा। महज तीन से चार साल में उन्होंने वह मुकाम हासिल कर लिया जहां पहुंचने में लोगों की जिंदगी लग जाती है। आशिकी 2 में अंकित तिवारी के गाए गाने आज भी लोगों की जुबान रहते है। अंकित तिवारी को आशिक़ी 2 से वो मकाम मिल गया है जिसका सपना हर कोई देखता है।
ये भी पढ़े:
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…