India News (इंडिया न्यूज़),Anurag Thakur: देश भर में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी को ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए…ऐसी घटनाओं पर राजनीति करना दुखद है चाहे वह मणिपुर हो, बंगाल हो, राजस्थान और बिहार हो…इन सभी घटनाओं को अलग तरह से क्यों देखा जाना चाहिए और मणिपुर को अलग तरह से क्यों देखा जाना चाहिए। हम चर्चा के लिए तैयार हैं, और हम सख्त से सख्त सजा देंगे और हमने कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Union Minister Anurag Thakur on incidents of crime against women across the country says, "…One should not do politics on such incidents…doing politics on such incidents is saddening whether it is Manipur, Bengal, Rajasthan & Bihar…Why should… pic.twitter.com/dKkpIjMHDq
![]()
Anurag Thakur Statement
— ANI (@ANI) July 23, 2023
गौरतलब है कि मणिपुर हिंसा के दौरान महीलाओं के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश में आक्रोश का माहौल है। कई लोगों की इस पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद सत्र शुरु होने से पहले इस घटना पर अपना गुस्सा व्यक्त किया था।
3 मई से शुरू हुई पुर्वात्तर राज्य मणिपुर की हिसा को 3 महीने होने वाले है। इस दौरान 142 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं हिंसा में अब तक हजारों घरों को आग के हवाले कर दिया गया और 60 हजार से ज्यादा लोग घर से बेघर हो चुके हैं। विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर इस घटना में नहीं बोलने का आरोप लगता रहा है। इसके अलवा विपक्ष प्रदेश के सीएम बीरेन सिंह से इस्तीफे की मांग भी कर रहा है।
ये भी पढ़ें – Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुरनूल में भगवान राम की मूर्ति शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअली भाग लिया