Hindi News / Indianews / Apart From Nitish Kumar And Chandrababu Naidu 17 Other Mps Can Together Form The All India Alliance Government India News

Loksabha Election Result 2024: TDP-JDU को छोड़िए, ये 17 सांसद तय करेंगे सरकार का भविष्य!

India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस बार किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। हालांकि, भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को 292 सीटें मिली हैं। वहीं, भारत गठबंधन के खाते में 234 सीटें आई हैं। ऐसे में अब सबकी निगाहें बिहार के मुख्यमंत्री […]

BY: Rajesh kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस बार किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। हालांकि, भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को 292 सीटें मिली हैं। वहीं, भारत गठबंधन के खाते में 234 सीटें आई हैं। ऐसे में अब सबकी निगाहें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पर टिकी हैं। जेडीयू को 12 और टीडीपी को 16 सीटें मिली हैं। दोनों को मिलाकर कुल 28 सीटें हैं, जो मौजूदा हालात में काफी अहम हो गई हैं।

नजरें सिर्फ इन दोनों पार्टियों के कदमों पर ही नहीं हैं, बल्कि उन निर्दलीय सांसदों और पार्टियों पर भी हैं जो न तो एनडीए का हिस्सा हैं और न ही भारत गठबंधन का। ऐसे सांसदों की संख्या 17 है। ये सांसद सरकार का भविष्य भी तय कर सकते हैं।

भूल जाइये राफेल-तेजस, भारत के हाथ लगा आसमान का राजा, दुनिया भर के ताकतवर देशों के पैरों तले खिसक गई जमीन

TDP-JDU को छोड़िए, ये 17 सांसद तय करेंगे सरकार का भविष्य!

कौन हैं वो 17 सांसद?

इन 17 सांसदों में एआईएमआईएम के ओवैसी, बिहार के पूर्णिया से जीते पप्पू यादव, यूपी के नगीना से जीते चंद्रशेखर आजाद, पंजाब के फरीदकोट से जीते सरबजीत सिंह खालसा, खडूर साहिब से जीते अमृतपाल सिंह, दमन और दीव से जीते निर्दलीय पटेल उमेशभाई, सांगली से जीते विशाल पाटिल, बारामुल्ला से जीते इंजीनियर राशिद शामिल हैं।

सांसद पार्टी
1- पप्पू यादव निर्दलीय
2- ओवैसी AIMIM
3- चंद्रशेखर आजाद आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
4- सबरजीत सिंह खालसा निर्दलीय
5- अमृतपाल सिंह निर्दलीय
6-विशाल पाटिल निर्दलीय
7- इंजीनियर राशिद निर्दलीय
8- पटेल उमेशभाई निर्दलीय
9- मोहम्मद हनीफा निर्दलीय
10-रिकी एन्ड्रयू पीपुल्स पार्टी
11-रिचर्ड वानलालहमंगइहा झोरम पीपुल्स मुवमेंट
12-हरसिमरत कौर बादल शिरोमणि अकाली दल
13-पेद्दीरेड्डी वेंकट मिधुन रेड्डी YSRCP
14-अविनाश रेड्डी YSRCP
15-थानुज रानी YSRCP
16-गुरुमूर्ति मैडिला YSRCP
17-जोयंता बसुमतारी UPPL

 

Lok Sabha Results: ओडिशा में बीजेडी को बड़ा झटका, नवीन पटनायक ने सीएम पद से दिया इस्तीफा-Indianews

क्या इंडिया एलायंस सरकार बना सकता है?

केंद्र में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है, लेकिन चूंकि भाजपा की सीटें 272 से कम हैं, इसलिए इंडिया एलायंस भी सरकार बनाने के लिए मंथन कर रहा है। इंडिया एलायंस के पास कुल 234 सीटें हैं। 272 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए उसे 38 सांसदों की जरूरत होगी। नीतीश और नायडू के पास 28 सांसद हैं। अगर वे इंडिया एलायंस से हाथ मिलाते हैं, तो उसका आंकड़ा 262 पर पहुंच जाएगा। उसे 10 और सांसदों की जरूरत होगी। ये 10 सांसद अन्य दलों से आ सकते हैं, जो किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं।

अगर ओवैसी, पप्पू यादव, चंद्रशेखर आजाद इंडिया एलायंस में शामिल होते हैं, तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा। वहीं, खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल और फिरोदकोट के सांसद सबरजीत सिंह खालसा के मूड पर भी नजर रखनी होगी। इनके अलावा वाईएसआरसीपी के चार सांसद भी कहीं जा सकते हैं। इन्हें जोड़ने के बाद इंडिया एलायंस का आंकड़ा 271 पर पहुंच जाएगा। इसके बाद इंजीनियर रशीद और हरसिमरत कौर बादल भी किसी पाले में जा सकते हैं। एनडीए और भारत गठबंधन दोनों ही अगले 5 साल तक उनके कदमों पर नज़र रख सकते हैं। इंजीनियर राशिद जेल में हैं। उन्हें 2019 में टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ़्तार किया गया था

PM Modi Resign: नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया स्वीकार

 

Tags:

chandrababu naiduElection Result 2024governmentIndia newsNitish Kumarइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue