Hindi News /
Indianews /
Apple Has Good News For Users There Will Be A Rain Of Offers In Diwali Sale This Special Thing Will Be Available With Iphone 15
Apple ने यूजर्स के लिए खुशखबरी, Diwali Sale में ऑफर्स की होगी बरसात, iPhone 15 के साथ मिलेगी ये खास चीज
Apple Diwali Sale 2024: Apple दिवाली सेल में iPhone 15 और iPhone 15 Plus खरीदने वाले यूजर्स को Beats Solo Buds फ्री में दिए जाएंगे।
India News (इंडिया न्यूज), iPhone लवर्स के लिए Apple की दिवाली सेल शुरू हो गई है। इस सेल में Apple प्रोडक्ट्स खरीदने पर ऑफर्स की बौछार हो रही है। यूजर्स को फ्री में ईयरबड्स दिए जा रहे हैं। साथ ही इंस्टैंट कैश डिस्काउंट समेत बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। iPhone के अलावा MacBooks, iPads और Apple Watch खरीदने पर भी यूजर्स को ये ऑफर्स दिए जाएंगे। हालांकि, इस सेल के कुछ ऑफर्स सीमित समय के लिए ही हैं।
iPhone 15 के साथ फ्री ईयरबड्स
Apple दिवाली सेल में iPhone 15 और iPhone 15 Plus खरीदने वाले यूजर्स को Beats Solo Buds फ्री में दिए जाएंगे। यह ऑफर सिर्फ 4 अक्टूबर 2024 तक ही वैध है। iPhone 15 खरीदने पर मिलने वाले अन्य ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक कार्ड पर यूजर्स को 5,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही iPhone को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। iPhone 16 के लॉन्च होने के बाद Apple ने फोन की कीमत में 10,000 रुपये की भारी कटौती की है। इसके अलावा यूजर्स अपने पुराने फोन को एक्सचेंज भी कर सकते हैं।
यह सेल दिल्ली और मुंबई में Apple के फिजिकल स्टोर्स के साथ-साथ कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर पर आयोजित की जा रही है। Apple की यह दिवाली सेल 3 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक चलने वाली है। इसमें iPhone 16 सीरीज, iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone SE 3, MacBook Air M2, MacBook Air M3, MacBook, iMac, Mac Mini, Mac Studio, iPad 10th Gen, iPad Mini, iPad Air, iPad Pro, Apple Watch Ultra 2, Apple Watch Series 10 और Apple Watch SE 2 की खरीद पर 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स को 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा मिलेगा।
ऑफर्स की बारिश
इस फेस्टिव सीजन सेल में American Express, Axis Bank और ICICI Bank के कार्ड पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। नए लॉन्च हुए iPhone 16 सीरीज पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, लैपटॉप और टैबलेट की खरीद पर 10,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। Apple Watch की खरीद पर 6,000 रुपये और AirPods की खरीद पर 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। Apple डिवाइस खरीदने पर यूजर्स को कॉम्प्लीमेंट्री ऑफर के तौर पर 3 महीने तक का Apple Music दिया जा रहा है।