होम / Video: भारतीय सेना ने रचा इतिहास, उफनती नदी के ऊपर 48 घंटे में तैयार किया ब्रिज

Video: भारतीय सेना ने रचा इतिहास, उफनती नदी के ऊपर 48 घंटे में तैयार किया ब्रिज

Rajesh kumar • LAST UPDATED : June 28, 2024, 12:13 am IST

India News (इंडिया न्यूज़),Sikkim Rain: भारतीय सेना के इंजीनियरों ने उत्तरी सिक्किम में सीमावर्ती गांवों को फिर से जोड़ने के लिए 150 फुट लंबा सस्पेंशन ब्रिज बनाया है। राज्य में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि भारी मुश्किलों के बीच भी भारतीय सेना मदद के लिए हमेशा सबसे आगे रहती है। ऐ

सा ही कुछ सिक्किम में देखने को मिला। आपको बता दें कि त्रिशक्ति कोर के जवानों ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करते हुए 48 घंटे से भी कम समय में इस पुल को तैयार कर दिया। नीचे तेज बहाव में बहते बारिश के पानी और ऊपर अपनी जान जोखिम में डालकर सेना के जवानों ने इस पैदल पुल का निर्माण कर अपनी ताकत का शानदार प्रदर्शन किया है।

पुल से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी

सेना के अधिकारियों के अनुसार इस पुल से अब लोगों की आवाजाही में सुविधा होगी और इलाके में रहने वाले स्थानीय लोगों को राहत सामग्री मिलेगी। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मानसून के दौरान सिक्किम समेत पूर्वोत्तर राज्यों के विभिन्न हिस्सों में आने वाली बाढ़ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। मानसून के दौरान नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण कई पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्य भारी बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं। सिक्किम, उत्तराखंड और कुछ अन्य राज्य भी मानसून के दौरान भूस्खलन और अन्य वर्षाजनित समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

President Draupadi Murmu Speech: अर्थव्यवस्था से लेकर किसानों तक, जानिए राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 अहम बातें- Indianews

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT