संबंधित खबरें
Mahakumbh:महाकुंभ में विश्व हिन्दू परिषद की बैठक, हिन्दुओं के मंदिरों और वफ्क बोर्ड की जमिनों पर हुई चर्चा
चार टन लाल मिर्च पाउडर वापस मंगाएगी पतंजलि, ग्राहकों को पैसे भी लौटाएगी बाबा रामदेव की कंपनी
ममता कुलकर्णी ने जिस अखाड़े से ली दीक्षा उसे पहले हीन भाव से देखते थे लोग, 2014 की इस घटना की वजह से मिला सम्मान
गणतंत्र दिवस परेड पर 'डबल साइड जैकेट' का आतंक, पुलिस ने खोली तीसरी आंख, जानें गर्म कपड़े पहनने वालों पर क्यों होगी पैनी नजर?
जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल, साथ में 20 साल छोटा आशिक, फिर पति के सीने पर बैठकर कर डाला ऐसा काम… शर्मशार हो गई इंसानियत
पूरे भारत में सस्ते हुए अमूल के दूध, जानें अब कितने में मिलेगा 1 लीटर दूध
India News (इंडिया न्यूज), Shivam Dube, Anjum Khan, Nazia Elahi Khan: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की नेता नाजिया इलाही खान के बीच का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ये सब हो रहा है सोशल मीडिया पर। दोनों एक दूसरे पर जमकर तीखे हमले कर रहे हैं मामला इस कदर बढ़ गया है कि अब BJP नेता की गिरफ्तारी की मांग शिवम दुबे की पत्नी कर रही है। चलिए बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है और ये बवाल कैसे शुरु हुआ है। आपको बता दें कि क्रिकेटर की पत्नी ने बीजेपी नेता परकुछ गंभीर आरोप लगाए हैं जोकि अब विवादों में आ गया है। अंजुम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिससे काफी विवाद खड़ा हो गया है। अंजुम ने अपनी पोस्ट में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की नेता नाजिया इलाही खान की गिरफ्तारी की मांग की है। अंजुम द्वारा शेयर की गई इंस्टाग्राम स्टोरी तेजी से वायरल हुई और काफी हलचल मच गई।
शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान ने एक इंस्टा स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, “नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों पर अगर आपको गुस्सा नहीं आता है तो आपका ईमान मर चुका है। अगर आपका ईमान जिंदा है तो मेरे साथ लिखिए #ArrestNaziaElahiKhan”
वो आगे लिखती हैं कि, “सभी साथियों से गुज़ारिश है कि अब इस नाजिया खान की खबर लेने का वक्त आ गया है। मुसलमानों के खिलाफ बोलते-बोलते अब ये हमारे आका नबी के खिलाफ भी बेहूदा बातें कर रही है।” हालांकि, पोस्ट के वायरल होने के बाद अंजुम खान ने इसे डिलीट कर दिया।
Oh madam you married with a Hindu and according to Islam , sharia you are not part of islam now Anjum Dubey, Wife of Indian cricketer & CSK player Shivam Dubey, @IamShivamDube you are posting a provocative , false ,fabricated story encouraging violence against me @JayShah keep… pic.twitter.com/ZgSRTiNbAP
— Nazia Elahi Khan (Modi Ka Parivar) (@NaziaElahiKhan1) August 12, 2024
भाजपा सदस्य नाजिया इलाही खान मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने का दावा करती हैं और उनके खिलाफ धार्मिक भेदभाव की निंदा करती हैं। हालांकि, अंजुम ने नाजिया पर पैगंबर मुहम्मद के बारे में झूठ फैलाने और अपमानजनक प्रचार में शामिल होने का आरोप लगाया। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अंजुम ने लिखा, “अगर पैगंबर का अपमान होने पर आपको गुस्सा नहीं आता है, तो आपका ईमान मर चुका है। और अगर आपका ईमान जिंदा है, तो इसकी रिपोर्ट करें और मेरे साथ #ArrestNaziaElahiKhan लिखें।”
अंजुम ने अपने अनुयायियों से नाजिया खान के खिलाफ आवाज उठाने का आग्रह करते हुए कहा, “सभी दोस्तों, नाजिया खान के खिलाफ बोलने का समय आ गया है। वह मुसलमानों के खिलाफ बोलती थी, और अब वह हमारे पैगंबर के बारे में बकवास कर रही है।”
हालाँकि, पोस्ट शेयर करने के कुछ समय बाद ही अंजुम ने इसे डिलीट कर दिया। इस बीच, कई यूजर्स ने अंजुम के बयान की आलोचना करते हुए दावा किया है कि इससे नाजिया खान के खिलाफ हिंसा भड़क सकती है।
अंजुम खान की पोस्ट के जवाब में नाजिया इलाही खान ने पलटवार किया। उन्होंने लिखा, “मैडम, आपने एक हिंदू से शादी की है, इसलिए इस्लामिक शरिया के अनुसार, आप इसका हिस्सा नहीं हैं। भारतीय क्रिकेटर और CSK खिलाड़ी शिवम दुबे की पत्नी होने के नाते, आप मेरे खिलाफ हिंसा भड़काने वाली झूठी, मनगढ़ंत कहानियां पोस्ट कर रही हैं। यह मनगढ़ंत कहानी राहुल के इशारे पर तेलंगाना से फैलाई जा रही है, इसलिए जय शाह को इस खिलाड़ी पर नज़र रखनी चाहिए। शायद यह महिला कांग्रेस का हिस्सा है।”
आप @IamShivamDube अब तक हिंदू हैं इस्लाम के हिसाब से आपकी शादी स्वीकार्य नहीं है ये बात मैं संवैधानिक अदालत, शरिया अदालत दोनों को साबित कर दूंगी
पर जो उत्तेजक, नफरत, खतरनाक कंटेंट आपकी बीवी ने मेरे खिलाफ लिखा, पोस्ट क्या वो अब उसको साबित करना होगा नोटिस मैंने भेज दिया है हिम्मत… pic.twitter.com/yeJHUnL6cz— Nazia Elahi Khan (Modi Ka Parivar) (@NaziaElahiKhan1) August 12, 2024
.@IamShivamDube की बीवी का ‘इस्लाम’ जागा, BJP की महिला नेता के लिए लिखा- वक्त आ गया है इसकी खबर लेने का: शादी से पहले भी करती थी हिंदूफोबिक पोस्ट लाइक cc .@BCCI @IPL @JayShah https://t.co/1dklC5SFMi
— BairiSugreev (@manojsirsa) August 12, 2024
धर्म इस मंदिर में बैठी देवी को आता है पसीना, देखकर कांप जाती है दुनिया, चौंका देगा इतिहास
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.