ADVERTISEMENT
होम / देश / BJP नेता को शिवम दुबे की वाइफ ने लताड़ा, जानें किस बात पर अब क्रिकेटर भी नप गए

BJP नेता को शिवम दुबे की वाइफ ने लताड़ा, जानें किस बात पर अब क्रिकेटर भी नप गए

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : August 13, 2024, 5:08 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

BJP नेता को शिवम दुबे की वाइफ ने लताड़ा, जानें किस बात पर अब क्रिकेटर भी नप गए

Nazia Elahi Khan and Shivam Dube Wife Controversy

India News (इंडिया न्यूज), Shivam Dube, Anjum Khan, Nazia Elahi Khan: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की नेता नाजिया इलाही खान  के बीच का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ये सब हो रहा है सोशल मीडिया पर। दोनों एक दूसरे पर जमकर तीखे हमले कर रहे हैं मामला इस कदर बढ़ गया है कि अब BJP नेता की गिरफ्तारी की मांग शिवम दुबे की पत्नी कर रही है। चलिए बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है और ये बवाल कैसे शुरु हुआ है। आपको बता दें कि क्रिकेटर की पत्नी ने बीजेपी नेता परकुछ गंभीर आरोप लगाए हैं जोकि अब विवादों में आ गया है। अंजुम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिससे काफी विवाद खड़ा हो गया है। अंजुम ने अपनी पोस्ट में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की नेता नाजिया इलाही खान की गिरफ्तारी की मांग की है। अंजुम द्वारा शेयर की गई इंस्टाग्राम स्टोरी तेजी से वायरल हुई और काफी हलचल मच गई।

गिरफ्तारी की मांग

शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान ने एक इंस्टा स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, “नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों पर अगर आपको गुस्सा नहीं आता है तो आपका ईमान मर चुका है। अगर आपका ईमान जिंदा है तो मेरे साथ लिखिए #ArrestNaziaElahiKhan”

वो आगे लिखती हैं कि, “सभी साथियों से गुज़ारिश है कि अब इस नाजिया खान की खबर लेने का वक्त आ गया है।  मुसलमानों के खिलाफ बोलते-बोलते अब ये हमारे आका नबी के खिलाफ भी बेहूदा बातें कर रही है।” हालांकि, पोस्ट के वायरल होने के बाद अंजुम खान ने इसे डिलीट कर दिया।

 

अंजुम की पोस्ट में क्या कहा गया?

भाजपा सदस्य नाजिया इलाही खान मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने का दावा करती हैं और उनके खिलाफ धार्मिक भेदभाव की निंदा करती हैं। हालांकि, अंजुम ने नाजिया पर पैगंबर मुहम्मद के बारे में झूठ फैलाने और अपमानजनक प्रचार में शामिल होने का आरोप लगाया। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अंजुम ने लिखा, “अगर पैगंबर का अपमान होने पर आपको गुस्सा नहीं आता है, तो आपका ईमान मर चुका है। और अगर आपका ईमान जिंदा है, तो इसकी रिपोर्ट करें और मेरे साथ #ArrestNaziaElahiKhan लिखें।”

अंजुम ने अपने अनुयायियों से नाजिया खान के खिलाफ आवाज उठाने का आग्रह करते हुए कहा, “सभी दोस्तों, नाजिया खान के खिलाफ बोलने का समय आ गया है। वह मुसलमानों के खिलाफ बोलती थी, और अब वह हमारे पैगंबर के बारे में बकवास कर रही है।”

शिवम दुबे की पत्नी कौन हैं?

हालाँकि, पोस्ट शेयर करने के कुछ समय बाद ही अंजुम ने इसे डिलीट कर दिया। इस बीच, कई यूजर्स ने अंजुम के बयान की आलोचना करते हुए दावा किया है कि इससे नाजिया खान के खिलाफ हिंसा भड़क सकती है।

नाजिया इलाही खान ने अंजुम खान को जवाब दिया

अंजुम खान की पोस्ट के जवाब में नाजिया इलाही खान ने पलटवार किया। उन्होंने लिखा, “मैडम, आपने एक हिंदू से शादी की है, इसलिए इस्लामिक शरिया के अनुसार, आप इसका हिस्सा नहीं हैं। भारतीय क्रिकेटर और CSK खिलाड़ी शिवम दुबे की पत्नी होने के नाते, आप मेरे खिलाफ हिंसा भड़काने वाली झूठी, मनगढ़ंत कहानियां पोस्ट कर रही हैं। यह मनगढ़ंत कहानी राहुल के इशारे पर तेलंगाना से फैलाई जा रही है, इसलिए जय शाह को इस खिलाड़ी पर नज़र रखनी चाहिए। शायद यह महिला कांग्रेस का हिस्सा है।”

धर्म इस मंदिर में बैठी देवी को आता है पसीना, देखकर कांप जाती है दुनिया, चौंका देगा इतिहास

Tags:

Cricket News in Hindilatest newsshivam dube

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT