India News (इंडिया न्यूज़), Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले की तत्काल सुनवाई की याचिका का जिक्र करते हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि, अगर यह प्रक्रिया जारी रही, तो पहला वोट पड़ने से पहले ही कई वरिष्ठ नेता सलाखों के पीछे होंगे। कृपया इस मामले की सुनवाई करें। वहीं, जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि 2 जजों की नियमित पीठ के गठन के बाद 3 जजों की विशेष पीठ बैठेगी और फिर केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी। यानी इसका मतलब है कि सुनवाई आज तो होगी, लेकिन इसमें कुछ घंटे का समय लगेंगा।
डीवाई चंद्रचूड़ की अदालत में याचिका दायर
बता दें कि, कुछ ही देर में सुप्रीम कोर्ट में शुरू होगी। याचिका मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अदालत में दायर की गई थी। लेकिन जजों के रोस्टर प्रमुख होने के नाते मुख्य न्यायाधीश ने मामले को जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच के पास भेज दिया। जिसमे आज सुबह से ही चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ सोशल मीडिया एक्स पर ट्रेंड कर रहे थे। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के मामले में तत्काल सुनवाई के लिए अर्जी दाखिल की थी। जिसे मुख्य न्यायाधीश ने स्वीकार कर लिया है।
जस्टिस चंद्रचूड़ वाली बेंच में उठाया गया मामला
बता दें चीफ जस्टिस केजरीवाल का मामला कोर्ट नंबर दो में जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच को भेजा गया है। इस पीठ में जस्टिस खन्ना के अलावा जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी भी शामिल हैं। यही पीठ बीआरएस नेता कविता के मामले की भी सुनवाई कर रही है। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच के सामने मामला उठाया है और कहा कि इस पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है। तब चीफ जस्टिस ने सिंघवी से कहा कि, इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट नंबर 2 में बैठी जस्टिस खन्ना की बेंच को संदेश दिया गया है, ऐसे में आप इस मामले को जस्टिस खन्ना की बेंच में उठा सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि, मामला उसे भेजा जाना चाहिए। जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमए सुंदरेश और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ मामले की सुनवाई करेगी।
3 जज मामले की करेंगे सुनवाई
सिंघवी ने मामला जस्टिस खन्ना की बेंच के सामने उठाया तो जस्टिस खन्ना ने इसको लेकर कहा कि उनकी बेंच में नियमित सुनवाई चल रही है जिसमें जस्टिस खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच सुनवाई कर रही है। जस्टिस खन्ना ने सिंघवी से कहा कि उनकी अर्जी पर तीन जजों की विशेष पीठ सुनवाई करेगी, क्योंकि तीन जजों की वही पीठ ईडी से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही है।
जिम में पसीना बहाती दिखीं Rashmika Mandanna, फैंस के साथ शेयर किया वर्कआउट वीडियो