India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। जिसमें कोर्ट की ओर से सीएम केजरीवाल को 6 दिन के रिमांड में भेजा गया है। जिसका मतलब है कि 28 मार्च केजरीवल ईडी की कस्टडी में रहेंगे। शराब घोटाले मामले और सीएम केजरीवाल की सरकार को लेकर इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसले आपके में जनतासे पांच सवाल किया। जिसके जजबाव कुछ इस प्रकार है।
अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में शामिल हैं या उन्हें फंसाया जा रहा है? जिसके जबाव में 44.44 प्रतिशत लोग ने घोटाले में शामिल बताया। वहीं 50.00 प्रतिशत लोगों ने फंसाया जा रहा है जबाव दिया। हालांकि 5.56 प्रतिशत लोगों के पास कोई जबाव ही नही था। दूसरे सवाल में पूछा गया कि अगर शराब घोटाले में भ्रष्टाचार हुआ तो पैसा कहां गया ? जिस पर 23.80 प्रतिशत लोगों का जबाव केजरीवाल और सिसोदिया के पास रहा। वहीं 28.57 प्रतिशत लोगों का जबाव सभी आरोपियों के पास था। इसके अलावा 33.88 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कोई घोटाला हुआ ही नहीं और 8.75 प्रतिशत लोगों ने इसका जबाव नहीं दिया।
Arvind Kejriwal Arrest: शराब घोटाले मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, 6 दिन रिमांड में सीएम केजरीवाल
तीसरे सवाल में पूछा गया कि क्या गिरफ्तारी की सहानुभूति से केजरीवाल को फायदा होगा? जिसमें 42.85 प्रतिशत लोगों हां कहा। वहीं 53.17 प्रतिशत लोगों का जबाव ना था। 3.98 प्रतिशत लोगों ने इसका जबाव कह नही सकते दिया। सर्वे के चौथे सवाल में पूछा गया कि केजरीवाल की गिरफ्तारी से इंडि अलायंस और एकजुट हुआ है? क्या इससे मोदी को चुनाव में नुकसान होगा? जिसके जबाव में 44.44 प्रतिशत ने हां कहा। वहीं 53.96 प्रतिशत लोगों ने ना और 1.60 प्रतिशत लोगों के पास जबाव नही थी।
Pushpak: रॉकेट पुष्पक का सफलतापूर्वक परीक्षण, भारतीय वायुसेना ने शेयर किया पोस्ट
सर्वे के आखिरी सवाल में पूछा गया कि केजरीवाल के जेल जाने पर उत्ततराधिकारी के तौर पर दिल्ली की सरकार कौन चलाएगा? जिसमें 22.77 प्रतिशत लोगों ने सुनीता केजरीवाल, 13.49 प्रतिशत लोगों ने अतिशी सिंह का नाम लिया। इसके अलावा 13.49 प्रतिशत लोगों ने सौरभ भारद्वाज और 45.25 प्रतिशत लोगों के पास कोई नाम नहीं था।
आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें ई-मेल kkamla22@gmail.com पर भेजिए।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप)…
India News (इंडिया न्यूज), UP By Election 2024: त्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणामों से…
Kolkata Metro Viral Video: एक हिंदी बोलने वाली महिला कोलकाता मेट्रो में एक महिला को…
India News (इंडिया न्यूज),India Gate Viral Video: दिल्ली के इंडिया गेट के सामने तौलिया पहनकर…
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…