संबंधित खबरें
हे भगवान! दर्दनाक तरह से लुटा नई दुल्हन का सुहाग, मेंहदी वाले हाथों से बीनने पड़े टुकड़े, कहानी सुनकर रो पड़ी इंसानियत
पचासों हिंदुओं को मौत के घाट उतरने वाले आतंकी के जनाज़े में पहुंचे कई बड़े नेता-अभिनेता, लोग बोले- 'देख लो हिंदुओं क्या'!
संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद पर लगा बड़ा आरोप, घर के बाहर तैनात है भारी सुरक्षा बल, पूरा मामला जान उड़ जाएगा होश
किसकी वाडियो एडिट कर फंस गए कांग्रेस वाले? एक्स ने भेजा नोटिस? पीछे की वजह जान उड़ जाएगा होश
Mumbai Boat Accident: कैसे कुछ ही सेकंड के अंदर पानी में समा गए 114 लोग ? वीडियो देख कांप जाएगी रुह
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 5 आतंकवादी, 2 जवान घायल, ऑपरेशन जारी
India News(इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal: केजरीवाल न्यायिक हिरासत बढ़ने और ईडी के आरोप के बाद आज दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रेश वार्ता कर बीजेपी पर जोरदार हमाला किया जहां भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली की मंत्री आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी पर उनके इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि, “उनके एक करीबी व्यक्ति ने कहा था कि उन्हें भाजपा में शामिल होना चाहिए या एक महीने के भीतर ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के लिए तैयार रहना चाहिए। कोई भी भाजपा पर कोई गलत आरोप नहीं लगा सकता क्योंकि यह आप सुप्रीमो ही थे जिन्होंने ईडी के सामने उन पर उंगली उठाई थी।
ये भी पढ़े:- Atishi Marlena: मुझे बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया गया, आतिशी का बड़ा दावा
आतिशी के आरोप पर पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आतिशी को लेकर कहा कि, अदालतें भाजपा के साथ मिली हुई हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो अदालत फिलहाल न्यायिक हिरासत में बंद आप नेताओं को राहत क्यों नहीं दे रही है।
#WATCH | On AAP leader Atishi's claim that ED will arrest her if she doesn't join the BJP, BJP spokesperson Shehzad Poonawalla says, "…The courts have denied bail and relief to Arvind Kejriwal, Sanjay Singh, Vijay Nair and Manish Sisodia. They say it's vendetta politics, are… pic.twitter.com/U6VvdDaNxI
— ANI (@ANI) April 2, 2024
इसके साथ ही पूनावाला ने कहा कि, “अदालतों ने अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, विजय नायर और मनीष सिसौदिया को जमानत और राहत देने से इनकार कर दिया है। वे कहते हैं कि यह प्रतिशोध की राजनीति है, क्या उनका तात्पर्य यह है कि अदालतें प्रतिशोध ले रही हैं? क्या वे यह कह रहे हैं कि अदालतें भाजपा के साथ मिली हुई हैं और ऐसा कर रही हैं? अगर उनके पास सारे सबूत हैं तो अदालतें उन्हें राहत क्यों नहीं देतीं? यह वही पार्टी है जिसने कुछ महीने पहले कहा था कि बीजेपी ने 800 करोड़ रुपये रखे हैं, वे हमारी पार्टी को तोड़ रहे हैं हमारे पास एक ऑडियो टेप है… हम इसका खुलासा करने जा रहे हैं… लेकिन वह ऑडियो टेप कहां है?… इस पार्टी के पास सबसे अधिक झूठ और सबसे अधिक असत्य बयान देने का ट्रैक रिकॉर्ड है।
ये भी पढ़े:- डीएमके की द्वीप सौंपने पर सहमत थी लेकिन…,कच्चातिवु मामले में एक बार फिर पीएम मोदी ने कसा तंज
इसके साथ ही बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि झूठी कहानी गढ़ने की बजाय आतिशी को उस शख्स का नाम बताना चाहिए जिसने उनसे संपर्क किया था। आतिशी को उस व्यक्ति का नाम बताना चाहिए जिसने उनसे संपर्क किया था। अरविंद केजरीवाल द्वारा अदालत में आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लेने के बाद, उन्हें अब एहसास हुआ है कि वे फंस गए हैं। यह अरविंद केजरीवाल हैं, जिन्होंने फंसाया है।” आप सभी। वह पहले भी कई लोगों के साथ ऐसा कर चुका है।
VIDEO | Here's what BJP leader Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) said on Delhi minister and AAP leader Atishi's claim that 'a person close to her said she should join BJP or be prepared to be arrested by ED within a month.'
"She (Atishi) should reveal the name of the person who… pic.twitter.com/eo2NPUDrTR
— Press Trust of India (@PTI_News) April 2, 2024
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.