Asad Ahmed Encounter Post Mortem Report: उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर मामले में मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट में बताया गया है कि असद अहमद को दो गोलियां लगी हैं। जिसमें से पहली गोली उसकी पीठ पर लगी है और दूसरी गोली उसकी छाती में लगी है। जो कि आगे असद की गर्दन में जाकर फंस गई। वहीं उसके साथी गुलाम को एक गोली पीठ पर लगी है। जो कि उसकी छाती को चीरती हुई आगे निकल गई।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से यूपी पुलिस और एसटीएफ को इनकी तलाश थी। यूपी पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस ने दोनों को झांसी में इंटरसेप्ट करने की कोशिश की। जहां पुलिस पर इन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में इनको मार गिराया। विशेष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने इसे लेकर जानकारी दी कि उमेश पाल हत्याकांड में वांछित असद अहमद और गुलाम मोहम्मद 5-5 लाख रुपये के इनामी बदमाश थे। झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ के दौरान दोनों की मौत हो गई।
Asad Ahmed Encounter Post Mortem Report
जिसके बाद पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) अमिताभ यश के साथ कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस अभियान में 2 पुलिस उपाधीक्षक, 2 निरीक्षक, एक उप निरीक्षक (SI) और हेड कांस्टेबल सहित दो कमांडो शामिल थे।
Also Read: “अब तो हम मिट्टी में मिल गए…सबसे बड़ा गम पिता के कंधे पर…”, बेटे असद की मौत से टूटा माफिया अतीक
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.