India News (इंडिया न्यूज़), Asaduddin Owaisi: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार 8 अगस्त को पलटवार किया। ओवैसी ने कहा कि मोहब्बत की दुकान में नफरत की तस्करी हो रही है।
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस के मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता साफ-साफ कह रहे हैं जो की मोहन भागवत कहते थे, कि भारत हिंदू राष्ट्र है भारत सिर्फ एक समुदाय का देश नहीं है भारत कभी हिंदू राष्ट्र ना था ना है ना कभी होगा। इंशाल्लाह मोहब्बत की दुकान में नफरत की तस्करी हो रही है दूसरों पर team b का ठप्पा लगाने का अधिकार इन्हें कहां से मिला कल के दिन अगर बीजेपी हार भी जाए तो इस नफरत में क्या कोई कमी आएगी?
पूर्व सीएम कमलनाथ से सोमवार 7 अगस्त को सवाल किया गया कि क्या वह बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयान का समर्थन करते हैं इस पर उन्होंने कहा सबकी अपनी राय है आज जब 82 फ़ीसदी जनता हिंदू है तो कौन सा राष्ट्र हुआ।हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि मैं सेक्यूलर हूं।
कांग्रेस के मध्य प्रदेश के “दिग्गज” नेता साफ़ साफ़ वही कह रहे हैं जो मोहन भागवत कहते हैं: की भारत हिंदू राष्ट्र है। भारत सिर्फ़ एक समुदाय का देश नहीं है। भारत कभी हिंदू राष्ट्रा ना था, ना है और ना कभी होगा इंशा’अल्लाह। “मोहब्बत की दुकान” में नफ़रत की तस्करी हो रही है।दूसरों पर…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 8, 2023
ये भी पढ़ें- No Confidence Motion: “कांग्रेस के हाथ तो खून से रंगे हैं”- मणिपुर पर हिमंत बिस्वा सरमा का पलटवार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.