India News(इंडिया न्यूज),Asaram Supreme Court: बलात्कार के आरोपी आसाराम को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश जारी किया है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद बलात्कार के दोषी आसाराम को उसके खिलाफ सजा पर रोक लगाने के अनुरोध के साथ राजस्थान उच्च न्यायालय में लौटने का आदेश दिया है। शीर्ष अदालत ने हाई कोर्ट को मामले की सुनवाई करने का भी आदेश दिया।
आसाराम के वकील का अनुरोध
वहीं इस मामले में आसाराम के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से यह भी अनुरोध किया कि उनके मुवक्किल को महाराष्ट्र में पुलिस हिरासत के दौरान आयुर्वेदिक उपचार लेने की अनुमति दी जाए। इसके बाद अदालत ने वकील से कहा कि वह इस अनुरोध को भी राजस्थान उच्च न्यायालय में ले जाएं। इसके साथ जानकारी सितंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को जमानत देने से इनकार कर दिया। इससे पहले राजस्थान हाई कोर्ट ने उन्हें 2022 में जमानत देने से इनकार कर दिया था।
ये भी पढ़े:- Lok Sabha Election: रातभर सीईसी की बैठक में शामिल रहे पीएम मोदी, बहुमत को लेकर हुई एसे प्लानिंग
ये भी पढ़े:-Israel Hamas war: गाजा में ट्रक से कुचले जाने की घटना पर तुर्की ने कहा- यह मानवता के खिलाफ अपराध