होम / Lok Sabha Election: रातभर सीईसी की बैठक में शामिल रहे पीएम मोदी, बहुमत को लेकर हुई एसे प्लानिंग

Lok Sabha Election: रातभर सीईसी की बैठक में शामिल रहे पीएम मोदी, बहुमत को लेकर हुई एसे प्लानिंग

Rajesh kumar • LAST UPDATED : March 1, 2024, 7:19 am IST

India News (इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आक्रामक मोड में नजर आ रही है। बैठकों का दौर शुरू हो गया है और उम्मीदवारों के नाम तय किए जा रहे हैं। इस बीच, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक रात करीब 11 बजे शुरू हुई और साढ़े चार घंटे तक मंथन चला। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीईसी की बैठक में 16 राज्यों के कई उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी है। बीजेपी आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची।

सबसे पहले देश में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों पर मंथन हुआ। इस बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। केंद्रीय चुनाव समिति ने करीब 25 मिनट तक यूपी के उम्मीदवारों पर चर्चा की। यूपी के बाद अब पश्चिम बंगाल से उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक सभी 42 सीटों पर चर्चा हो चुकी है। इसके बाद बैठक में छत्तीसगढ़ की सभी लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई। बीजेपी आज छत्तीसगढ़ की चार लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए बनाई गई खास रणनीति

सीईसी की बैठक में तेलंगाना के उम्मीदवारों पर भी चर्चा हुई। खबर है कि बीजेपी इस बार तीन मौजूदा सांसदों को फिर से टिकट दे सकती है। इसके बाद पश्चिम बंगाल और केरल की सभी सीटों पर चर्चा हुई। आज इनमें से 5-6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान संभव है। राजस्थान की सीटों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे। जम्मू-कश्मीर में सिर्फ जम्मू क्षेत्र की सीटों पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना के चुनाव लड़ने पर भी चर्चा हुई। रैना राजौरी अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

अब बात करते हैं मध्य प्रदेश की। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक छिंदवाड़ा को लेकर खास रणनीति बनाई गई। इस बैठक में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। गुजरात को लेकर हुई बैठक में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया मौजूद रहे। बैठक में गुजरात की सभी सीटों पर चर्चा हुई।

किन 16 राज्यों के उम्मीदवारों पर हुई चर्चा?

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने जिन 16 राज्यों के लोकसभा उम्मीदवारों पर मंथन किया, उनमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड, उत्तराखंड, असम, गोवा, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। । वहीं, सूत्रों की मानें तो असम के करीब 40 फीसदी उम्मीदवार बदले जाएंगे। सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ से चुनाव लड़ेंगे, केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली का नाम डिब्रूगढ़ से हटा दिया गया है। पार्टी रामेश्वर तेली को राज्यसभा भेज सकती है। सिलचर से राजदीप रॉय का टिकट काट दिया गया है।

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक अगले सप्ताह

कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। केरल, मध्य प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट के लगभग सभी राज्यों में स्क्रीनिंग हो चुकी है। सिर्फ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होना बाकी है। अगले हफ्ते कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग सकती है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की पहली सूची में 100 उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं। अगले हफ्ते कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की भी बैठक होने वाली है। बैठक में यूपी, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी।

यह भी पढेंः-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

China Tornado: चीन में आया तूफान, 141 फैक्ट्री की इमारतें क्षतिग्रस्त, 5 की मौत, 33 घायल- Indianews
Same Sex Marriage: इराक में समलैंगिक संबंध अब अपराध, नियम तोड़ने पर मिलेगी इतने साल जेल की सजा -India News
JEE Advanced 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां से कर सकते हैं अप्लाई-Indianews
Ship Damaged: रूस से भारत जा रहा जहाज बैलिस्टिक मिसाइल के हमले से क्षतिग्रस्त, हूतियों ने किया था अटैक- Indianews
New York Earthquake: न्यूयॉर्क की धरती फिर कांपी, रिक्टर स्केल पर 2.9 तीव्रता का आया भूकंप -India News
Uttar Pradesh: अब तुम मेरी पत्नी नहीं…, भाई द्वारा रेप के बाद शख्स ने अपनी पत्नी को मारने की कोशिश- Indianews
Short Term Course After 12th: 12वीं पास के बाद कर सकते हैं ये शॉर्ट टर्म कोर्स, तुरंत ही मिलेगी नौकरी-Indianews
ADVERTISEMENT