संबंधित खबरें
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
Assam Floods: असम इन दिनों विकराल बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ वजह से राज्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्य के करीब पांच लाख लोग इसकी चपेट में हैं। बाढ़ की वजह से एक व्यक्ति की जान जा चुकी है। राज्य के अधिकारियों ने बताया कि ब्रह्मपुत्र समेत राज्य की प्रमुख नदियां विभिन्न स्थानों पर खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन भारी बारिश का अनुमान जताया है। बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) की रिपोर्ट के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम तक बाढ़ से 4.95 लाख लोग प्रभावित थे। उदलगुरी जिले के तामुलपुर में बाढ़ से एक व्यक्ति की मौत हुई है। केंद्रीय जल आयोग (CWC) की रिपोर्ट में कहा गया है कि मतीघाट (जोरहाट) और धुबरी में ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। पुथिमारी (कामरूप), पगलागिया (नलबाड़ी) और मानस (बारपेटा) नदियां भी खतरे के निशान के ऊपर बह रहीं है।
मौसम विभाग ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि कुछ हिस्सों में भारी बारिश एवं गरज के साथ बारिश होगी। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। अब तक कुल 16 जिले और चार अन्य उपमंडल बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बजाली उपमंडल सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां 2.60 लाख से अधिक लोगों को बाढ़ ने परेशान किया है। सात जिलों में 83 राहत शिविरों में 14,000 से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं, जबकि अन्य 79 राहत वितरण केंद्र भी कार्यरत हैं।
#WATCH | Assam: Several areas of Barama town in Baksa district face severe waterlogging and flood-like situation due to incessant rainfall in the region. pic.twitter.com/ijv8MiuYzF
— ANI (@ANI) June 22, 2023
सेना, अर्द्धसैनिक बल, NDRF, SDRF, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा (F & ES), नागरिक प्रशासन, गैर सरकारी संगठन (NGO) तथा स्थानीय लोग राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं। ASDMA की रिपोर्ट के अनुसार, सोनितपुर, बोंगाईगांव, दरांग, धुबरी, लखीमपुर, मोरीगांव, नलबाड़ी, दक्षिण सलमारा और उदलगुरी में व्यापक भूमिकटाव देखा गया है। बोंगईगांव और दीमा हसाओ में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाओं की सूचना मिली है।
बारपेटा, सोनितपुर, दरांग, नलबाड़ी, बक्सा, चिरांग, धुबरी, कोकराझार, लखीमपुर, उदलगुरी, बोंगाईगांव, धेमाजी और डिब्रूगढ़ में बाढ़ के पानी से तटबंध, सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ASDMA की रिपोर्ट में कहा गया है कि बारपेटा, दरांग, जोरहाट, कामरूप मेट्रोपॉलिटन और कोकराझार जिलों में कई स्थान जलमग्न हो गए हैं।
Also Read
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.