Hindi News / Indianews / Assam Gang Rape Accused Dies After Jumping Into A Pond While Trying To Escape Gang Rape Minor Girlmassive Protest Student Union

भागा, कूदा और रास्ते में ही मिल गए यमराज, असम गैंगरेप के आरोपी के कुछ ऐसे छूटे प्राण

भागा, कूदा और रास्ते में ही मिल गए यमराज, असम गैंगरेप के आरोपी के कुछ ऐसे छूटे प्राण|He ran, jumped and met Yamraj on the way, this is how the accused of Assam gang rape escaped his life

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Assam Rape Case: देश में लगातार रेप के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लगातार कई ऐसी घटनाएँ सामने आ रही हैं जिसमे रेप करने के बाद बर्बरता से महिला की ह्त्या कर दी जाती है। 6 साल की बच्ची से लेकर 100 साल की बूढ़ी महिला तक के साथ दरिंदगी की जाती है। ऐसा ही एक मामला असम से सामने आया। दरअसल, असम के नागांव जिले में 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप हो जाता है।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाता है लेकिन, हैरान कर देने वाली खबर यह है कि मामले में मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम की मौत हो गई है। दरअसल, आज सुबह 4 बजे पुलिस आरोपी तफजुल इस्लाम को क्राइम सीन रिक्रएट करने के लिए अपराध स्थल पर ले कर जा रही थी , उसी दौरा आरोपी ने भागने की कोशिश की, ऐसे में आरोपी तालाब में कूद गया और उसकी जान चली गई 2 घंटे तक तालाब में छानबीन चालिजिसके बाद आरोपी का शव बरामद किया गया।

बाइक से उतरा, नमस्ते किया और फिर भीड़ में घुसकर भोंक दिया जहरीला इंजेक्शन…तड़पते हुए भाजपा नेता की चली गई जान

assam rape

  • SP ने दी घटना की जानकारी
  • 14 साल की बच्ची के साथ हुआ था गैंगरेप

संजय रॉय के घर में पड़ा CBI का छापा, सुराग की तलाश में अलमारी खोलते ही हाथ लगी ऐसी चीज….

SP ने दी घटना की जानकारी

इस घटना की जानकारी एसपी नागांव स्वप्ननील डेका ने दी, सूत्रों के मुताबिक SP का कहना है ‘पुलिस ने इस मामले में पहले भी उसे गिरफ्तार किया था। जब पुलिस की एक टीम उसे जांच के लिए कल रात घटनास्थल पर ले कर जा रही थी तो, मुख्य आरोपी भागने की कोशिश करने लगा और घटनास्थल के पास स्थित एक तालाब में कूद गया। उन्होंने कहा कि हमारे पुलिसकर्मी तलाशी अभियान में लगे हुए थे और SDRF टीम की मदद से हमने आज सुबह तालाब से उसका शव मिला।

 पीएम मोदी और जेलेंस्‍की के साथ चल रही साड़ी में ये महिला आखिर कौन? जानें क्या था उनका काम…!

14 साल की बच्ची के साथ हुआ था गैंगरेप

दरअसल, 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्र नाबालिग थी , सूत्रों के मुताबिक़ जब बच्ची गुरुवार शाम को ट्यूशन क्लास से अपने घर लौट रही थी, तभी शाम 7 से 8 बजे के बीच तीन लोगों ने उस पर हमला कर दिया| उस 14 वर्षीय बच्ची का गैंगरेप किया गया उसके बाद उस बच्ची को दरिंदो ने बोरभेटी इलाके में सड़क किनारे फेंक दिया। करीब एक घंटे बाद स्थानीय लोगों को बच्ची नग्न अवस्था में बेहोशी की हालत में मिली।

पुरे इलाके में सनसनी फेल गई उसके बाद फौरन स्थानीय निवासियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। नाबालिग को बचा लिया गया और उसे चिकित्सा सहायता के लिए ढिंग एफआरयू ले जाया गया। हर शहर में ऐसी घटनाओं के चलते विरोध प्रदर्शन किए वहीं इस घटना को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। आपकी जानकारी के लिए बता दें पुलिस के हाथ अभी केवल एक ही आरोपी लगा है बाकी अन्य आरोपी को ढूंढ़ने के लिए पुलिस की जांच जारी है।

कोलकाता के बाद अब क्यों दहल रहा उत्तराखंड ? सवालों के घेरे में आई पुलिस

Tags:

AssamAssam NewsGang rapeIndia newsindia news latestMinor Girlnews

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue