होम / Assam governmen: असम सरकार कर रही बहुविवाह पर बैन लगाने की तैयारी, विधानसभा के अगले सत्र में पेश होगा बिल

Assam governmen: असम सरकार कर रही बहुविवाह पर बैन लगाने की तैयारी, विधानसभा के अगले सत्र में पेश होगा बिल

Ritesh kumar Bajpeyee • LAST UPDATED : September 3, 2023, 11:38 am IST

India news(इंडिया न्यूज़), Assam governmen: असम की भारतीय जनता पार्टी सरकार प्रदेश में बहुविवाह को खत्म कर सकती है। बताया जा रहा है कि असम सरकार इसके लिए विधानसभा सत्र में विधेयक ला  सकती है। बताया जा रहा है कि अगले 45 दिनों में इस विधेयक की मसौदा तैयार कर लिया जाएगा। बता दें कि इसकी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री हिमत बिस्वा सरमा ने दिया है। उन्होंने कहा है कि, राज्य सरकार बहुविवाह पर प्रतिबंध लगा सकती है या नहीं इसकी जांच के लिए कानूनी समिति का गठन किया गया था और हमें सकारात्मक विचार मिले हैं। हमने जनता से भी सुझाव मांगा है। 149 लोगों में 146 लोग ने बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में थे, और मात्र 3 तीन सुझाव इसके विरोध में आय थे।

असम सरकार लोगों से मांगी है सुझाव 

असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्व सरमा ने कहा कि राज्य सरकार बहुविवाह पर प्रतिबंध लगा सकती है।  इसपर काम करने के लिए कानूनी समिति बनाई गयी है। इससे हमे साकारात्मक विचार मिल रहे है। बाद में हमने जनता के राय मांगे है। सरमा  ने आगे कहा हमें जनता से कुल 149 सुझाव मिले इनमें से 146 सुझाव बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में थे, और मात्र तीन सुझाव इसके विरोध में थे।

विधानसभा में विधेयक लाया जा सकता है 

मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा, अब हम इस अगले चरण की ओर बढ़ेंगे जिसमें अगले 45 दिनों में विधेयक का अंतिम मसौदा तैयार किया जाएगा।  हम इस बिल को दिसंबर में राज्य विधानसभा में पेश कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा प्रदेश में  राज्य में लव जिहाद को रोकने के लिए इस बिल में कुछ प्वाइंट और जोड़ें जाएंगे।

एएफएसपीए पर क्या बोले असम सीएम ?

वहीं आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें इस पर निर्णय लेना है कि, एएफएसपीए को वापस लेना है या नही। ये सभी राज्य सरकार का एक विचार है। और केंद्र सरकार को इसपर अंतिम विचार करना है।इस पर केंद्र सरकार से इस महीमे के अंत में चर्चा करुंगा। आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट से आशांत इलाकों में सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए आर्म्ड फोर्स को स्पेशल पावर दी जाती है।

यह भी पढ़े

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Astrological tips : रात को सोने से पहले अपनाएं ये जरूरी उपाय, जिंदगी में मिलेंगे नए मुकाम- Indianews
CSK vs SRH: तुषार देशपांडे ने सनराइजर्स हैदराबाद पर बरपाया कहर, CSK ने SRH को 78 रन से हराया -India News
Redmi A2: 10 हज़ार वाला फोन अब सिर्फ 5,299 रुपये में, शानदार ऑफर, जल्द करें बुक- Indianews
Keyboard security issue: इन मोबाइल के यूज़र्स हो जाएं सावधान! आपके साथ ऐसे हो सकता है फ्रॉड- Indianews
CBI Recruitment 2024: बिना परीक्षा दिये सीबीआई में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस ये चाहिए योग्यता- Indianews
NIA Recruitment 2024: NIA में बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, जल्द करें आवेदन, मिलेगी ये शानदार सैलरी- Indianews
India-China Talks: ‘भारत कभी नहीं झुकेगा’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चीन को सीमा वार्ता पर दो टूक जवाब -India News
ADVERTISEMENT