संबंधित खबरें
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
India News (इंडिया न्यूज़), Assembly Election Results 2023 Live: आज (3 दिसंबर) को देश के चार राज्यों में मतगणना हो रही है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में इससे पहले विधानसभा चुनाव खत्म हुए। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इन राज्यों के विधानसभा चुनाव सभी पार्टियों के लिए सेमीफाइल मुकाबले की तरह हैं। छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने जीत हासिल कर ली है।
राजस्थान समेत अन्य चार राज्यों में आज विधानसभा चुनाव की मतगणना थी। जिसमे से तीन राज्यों में बीजेपी ने सरकार बनायीं है। वही एक राज्य में कांग्रेस का दबदबा रहा है। राजस्थान में कुल 200 विधानसभा की सीट है। इस बार 199 सीटों पर एक साथ चुनाव हुआ। जिसमे से बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है।
कांग्रेस को 69 सीट हासिल हुई है। इसके आलावा भारत आदिवासी पार्टी ने 3, बहुजन समाज पार्टी ने 2, राष्ट्रीय लोक दल को 1,राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को भी 1 और निर्दलीयों ने भी 8 सीट पर जीत हासिल की है। इसके आलावा एक और पार्टी आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों को उतारा था। लेकिन आम आदमी पार्टी को राजस्थान के सभी 88 सीटों पर हार मिला।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को सौपा अपना इस्तीफा। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रामा राव ने कहा कि, नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए।
कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने आज रविवार को तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन से मुलाकात किया और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।
हैदराबाद के गौशमहल से निर्वाचित भाजपा उम्मीदवार टी राजा सिंह ने खुशी जताते कहा कि, गौशमहल की जनता ने तीसरी बार मुझे सेवा करने का मौका दिया। पिछले नौ वर्षों से लोग मेरे काम को देख रहे हैं। मैंने विधानसभा में 500 करोड़ से अधिक के विकास कार्य किए हैं। बीआरएस, कांगेस और एआईएमआईएम ने मुझे हराने के लिए सत्ता, धन और पुलिस का इस्तेमाल किया, लेकिन जनता ने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे एक बार फिर से जीता दिया।
तेलंगाना विधानसभा के सभी सीटों के नतीजे आ गये हैं। यहां पर कांग्रेस ने 64 सीटों पर जीत का दावा किया है। वहीं बीआरएस 39 सीटों पर ही सिमट कर रह गई और भाजपा ने 8 सीट हासिल की है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को अपना इस्तीफा सौंपा।
हमें जो जनादेश मिला है हम उसका सम्मान करते हैं – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
छत्तीसगढ़ के निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में चुनाव अधिकारी से अपना विजयी प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
कांग्रेस ने 33 सीटें जीती हैं और 2 सीटों पर आगे चल रही है। वोटों की गिनती अभी जारी है।
भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा ने 49 सीटें जीती हैं और 5 सीटों पर आगे चल रही है।
भूपेश बघेल ने दिया इस्तीफा
चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस तेलंगाना में अपनी सरकार बनाने के लिए तैयार है क्योंकि उसने 60 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। वोटों की गिनती अभी भी जारी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कांटे की टक्कर है लेकिन ना कांटा मिला ना टक्कर’…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बार की विजय को बताई बड़ी जीत
कल सुबह 9:30 बजे नवनिर्वाचित विधायकों और अपने सहयोगी दलों के साथ उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार करेंगे बैठक
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा हम अभी राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से उम्मीदवार कमल नाथ ने 36,594 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। अब तक उन्हें कुल 1,32,302 वोट मिले हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – दिल जीतने के लिए राष्ट्र सेवा का जज्बा होना चाहिए
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – ऐसी सभी पार्टियों को आज गरीबों ने चेतावनी दी है कि सुधर जाईए वर्ना जनता आपको चुन चुनकर साफ कर देगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – जब भी विकास होता है कांग्रेस और उसके साथी विरोध करते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज के नतीजे उन ताकतों को भी चेतावनी है जो प्रगति और जन कल्याण की राजनीति के खिलाफ खड़े रहते हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा घमंडिया गठबंधन में रत्तीभर भी वह नज़र नहीं आता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा सबक यह है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के मंच पर एक साथ आ जाने से फोटो कितनी ही अच्छी निकल जाए, देश का भरोसा नहीं जीता जाता
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व झारखंड BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने PM मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और तमाम केंद्रीय नेतृत्व को दी बहुत-बहुत बधाई
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व झारखंड BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था
छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा की बढ़त पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – कुछ लोग तो कह रहे हैं आज की इस हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है।
चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए तैयार है क्योंकि उसने 118 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा इन परिणामों की गूंज दूर तक जाएगी… पूरी दुनिया में इन चुनावों की गूंज सुनाई देगी…
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा यह जीत मध्य प्रदेश में विकास और जनकल्याणकारी कार्यों को मिला समर्थन है।
मोरेना, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मिली जीत के लिए जनता का जताया आभार
7:41 PM, 03/10/23
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मैं तेलंगाना के कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा आपकी सेवा में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।
7:40 PM, 03/10/23
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना की जनता और तेलंगाना भाजपा कार्यकर्ताओं का जताया विशेष आभार
7:38 PM, 03/10/23
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – मैं हमारे कार्यकर्ताओं की भी सराहना करूंगा, भाजपा और कमल के प्रति आपकी निष्ठा, आपका समर्पन अतूलनीय है…”
7:37 PM, 03/10/23
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का आदिवासी समाज आज विकास के लिए आकांक्षी है और उन्हें भरोसा है कि इस आकांक्षों को सिर्फ भाजपा पूरा कर सकती है।
7:36 PM, 03/10/23
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है।
7:35 PM, 03/10/23
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “… जिस कांग्रेस ने आदिवासी समाज को कभी पूछा तक नहीं उस आदिवासी समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया। यही भावना आज हमने एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखी है।
7:34 PM, 03/10/23
तेलंगाना के मुख्यमंत्री और BRS प्रमुख के. चंद्र शेखर राव ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा।
7:33 PM, 03/10/23
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – जहां भी सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है वे सरकारें सत्ता से बाहर हुई है, चाहे राजस्थान, छत्तीसगढ़ या तेलंगाना हो… इन तीनों राज्यों में सत्ता में बैठे दल अब सत्ता से बाहर हैं…
7:31 PM, 03/10/23
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “… चुनाव के नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है कि देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है।
7:25 PM, 03/10/23
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – मैं कहता रहा कि मेरे लिए चार जातियां महत्वपूर्ण हैं – नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और गरीब परिवार…”
7:24 PM, 03/10/23
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा , “..इस चुनाव में देश को जातियों के आधार पर बांटने की कोशिश की गई.
7:20 PM, 03/10/23
पीएम मोदी ने कहा आज की जीत ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है…’सबका साथ, सबका विकास’ के विचार की आज जीत हुई है…”
7:13 PM, 03/10/23
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा जब भी बीजेपी कोई चुनाव लड़ती है, चाहे वह राज्य का चुनाव हो या राष्ट्रीय चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी ने हमेशा नेतृत्व किया है और चुनौती स्वीकार की है। उन्होंने हमेशा आगे बढ़कर अभियान का नेतृत्व किया है…”
7:12 PM, 03/10/23
कुछ देर में करेंगे सम्बोधित
7:09 PM, 03/10/23
जेपी नड्डा ने कहा कांग्रेस ने की तुष्टि की राजनीति
7:00 PM, 03/10/23
दिल्ली बीजेपी हेडक्वार्टर मंच पर पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद
6:59 PM, 03/10/23
पीएम मोदी पहुंचे दिल्ली बीजेपी हेडक्वार्टर
6:46 PM, 03/10/23
सीएम अशोक गहलोत ने कलराज मिश्रा को दिया इस्तीफा
6:00 PM, 03/10/23
जेपी नड्डा पहुंचे दिल्ली बीजेपी ऑफिस
5:48 PM, 03/10/23
अमित शाह का आया बयान कहा जनता के दिल में अभी भी मोदी जी
5:46 PM, 03/10/23
सीएम अशोक गहलोत इस्तीफा देने पहुंचे
5:44 PM, 03/10/23
सीएम अशोक गहलोत ने कहा जनता माई – बाप
5:34 PM, 03/10/23
सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान – सभी को आभार
5:34 PM, 03/10/23
बीजेपी हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
5:24 PM, 03/10/23
राहुल गांधी ने कहा सभी का आभार
5:17 PM, 03/10/23
तेलंगाना बीजेपी के दिग्गज हत्यारे वेंकट रमण रेड्डी ने सीएम के.चंद्रशेखर राव और कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार रेवंत रेड्डी को हराया
5:06 PM, 03/10/23
कमलनाथ ने कहा हारे या जीते चुनाव के बाद करेंगे बात
5:05 PM, 03/10/23
छत्तीसगढ़ में DEPUTY CM T. S. Singh Dev हारे
3 राज्यों में हार के बाद हम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे का बयान आया है। उन्होंने कहा कि , “हम अस्थायी झटके से उबर जाएंगे, लोकसभा चुनाव की तैयारी करेंगे।”
मध्य प्रदेश के शाजापुर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। शाजापुर एएसपी टीएस बघेल ने कहा, “मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी हो गई है। कुछ बीजेपी और कांग्रेस समर्थक नारे लगा रहे थे। पुलिस तुरंत वहां पहुंची, स्थिति अब शांतिपूर्ण है…”
#WATCH | A clash broke out between BJP and Congress workers in Madhya Pradesh's Shajapur; police used lathi charge to disperse them.
More details awaited. pic.twitter.com/lXBEtzumme
— ANI (@ANI) December 3, 2023
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहा कि ”पीएम मोदी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मन में हैं, ये साफ है. पीएम मोदी पूरे भारत के मन में हैं, ये भी साफ है और इसीलिए बीजेपी को वोट मिले हैं.” विकास के लिए, महिलाओं के सम्मान के लिए, देश की सुरक्षा के लिए भाजपा को वोट मिला है…”
केटीआर राव ने ट्वीट किया, “बीआरएस को सरकार के लगातार दो कार्यकाल देने के लिए तेलंगाना के लोगों का आभारी हूं। आज के नतीजे से दुखी नहीं हूं, लेकिन निश्चित रूप से निराश हूं क्योंकि यह हमारे लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं था। लेकिन हम इसे एक सीख के रूप में लेंगे और आगे बढ़ेंगे।” वापस। जनादेश जीतने पर कांग्रेस पार्टी को बधाई।”
राजस्थान की नाथद्वारा से कांग्रेस के दिग्जनेता सीपी जोशी हारे
राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत और पार्टी के अन्य नेता जयपुर में पार्टी कार्यालय में जश्न मना रहे हैं क्योंकि पार्टी राज्य में भारी जीत की ओर बढ़ रही है।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, “राजस्थान की यह जो शानदार जीत है, यह प्रधानमंत्री मोदी जिनका मंत्र था- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, यह उसकी जीत है। उनकी दी हुई गारंटी की जीत है, यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति की जीत है और यह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है…यह जीत जनता की है जिसने कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा को अपनाने का काम किया है…”
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर जनता ने जो भरोसा दिखाया है, भाजपा के कार्यकर्ता होने के नाते हम जनता के प्रति कृतज्ञता का भाव रखते हैं… गांधी परिवार ने जिस प्रकार की अभद्र टिप्पणियां प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर की, जिस प्रकार का कटाक्ष विपक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी पर किया वो कटाक्ष गांधी परिवार को महंगा पड़ा है… ”
पूर्व सीएम और झालरापाटन से बीजेपी उम्मीदवार वसुंधरा राजे 21वें राउंड की गिनती के बाद 51,484 वोटों से आगे चल रही हैं, उन्हें अब तक कुल 1,21,682 वोट मिले हैं।
9वें दौर की गिनती के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से उम्मीदवार कमलनाथ 15,623 वोटों से आगे चल रहे हैं, अब तक उन्हें कुल 57895 वोट मिले हैं।
सनातन का “श्राप”
ले डूबा.— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) December 3, 2023
मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त के बीच पार्टी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि रुझानों में बीजेपी को साफ समर्थन मिल रहा है। लोगों का गुस्सा वोटिंग में दिख रहा है। बीजेपी सरकार बनाएगी तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रुझानों को अपने पाले में आते देख कहा, “हमारे पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मन में है और मोदी जी के मन में म.प्र है, उन्होंने जो यहां सभाएं और जनता से अपील की वो जनता के दिल को छु गई और उसी कारण ये रुझान आ रहे हैं। हमारा विश्वास है कि हम शानदार बहुमत प्राप्त करेंगे।”
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान भूपेश बघेल सरकार के 7 मंत्री चल रहे पीछे रहे हैं।
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 1984 की भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर कहा, “ऐसी त्रासदी दोबारा नहीं होनी चाहिए. यह सुनिश्चित करने के लिए विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन होना चाहिए. मैं पीड़ितों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं” इस त्रासदी का।”
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, बीजेपी-100 और, कांग्रेस-68 सीट से आगे चल रही है।
केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि, ”मैंने हमेशा कहा है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी भारी जनादेश के साथ सत्ता में आएगी… मैंने पहले ही कहा था कि पांच राज्यों के चुनाव में हम पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करेंगे” .पांचों राज्यों में जो रुझान आ रहे हैं वो मेरी बात को साबित कर रहे हैं… मैं वोटों की गिनती में पीछे चल रहे कमल नाथ के बारे में चर्चा करूंगा।”
#WATCH | Union Minister and BJP candidate from Narsinghpur says, "I have always said that in Madhya Pradesh, the BJP will come to power with a huge mandate… I had already said that we would perform better in the elections in five states than last time. The trends that are… pic.twitter.com/tr0oy3kRp7
— ANI (@ANI) December 3, 2023
वोटों की गिनती के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम शिवराज से मिलने पहुंचे है। इससे पहले उन्होंने कहा, “हम जानते थे कि जहां तक मध्य प्रदेश का सवाल है, हमारी डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को देखते हुए – लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ रहेगा… मुझे विश्वास है कि उनका आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा और हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। बहुमत।
#WATCH | Madhya Pradesh | Union Minister and BJP leader Jyotiraditya Scindia arrives at the residence of incumbent Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, in Bhopal.
As per the latest official EC trends, BJP is leading on 73 seats and Congress on 28 in the state. pic.twitter.com/q9beNm7ybh
— ANI (@ANI) December 3, 2023
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। कांग्रेस प्रदेश की 45 विधानसभा सीटों में आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी को 44 सीटों में आगे चल रही है।
तेलंगाना की कामारेड्डी सीट से राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर पीछे चल रहे हैं।
तेलंगाना की 119 सीटों पर शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है। राज्य में कांग्रेस 64 सीटों से आगे चल रही है। वहीं BRS- 42 सीटों से आगे चल रही है। बीजेपी यहां से मात्र 6 सीटों में आगे हैं।
शुरुआती रुझान कांग्रेस के लिए खास आ रहे हैं। कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में बहुमत मिला है। कांग्रेस प्रदेश की 53 विधानसभा सीटों में आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी को 29 सीट में आगे चल रही है।
छत्तीसगढ़ के निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, “आज जनादेश का दिन है। सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं। ”
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “मैं तो पहले भी कहता था और आज भी कह रहा हूं कि हम 130 से अधिक सीटों से जीतेंगे।”
#WATCH भोपाल (मध्य प्रदेश): कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "मैं तो पहले भी कहता था और आज भी कह रहा हूं कि हम 130 से अधिक सीटों से जीतेंगे।" pic.twitter.com/WKUexbxbGM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग शुरु हो गई है।
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर चार राज्यों के चुनावों की मतगणना से पहले जश्न का महौल है। कार्यकर्ता मस्ती में झूम रहें हैं।
#WATCH | Music, dance and celebrations outside the Congress headquarters in Delhi, ahead of the counting of votes for the four-state elections. pic.twitter.com/ex9OmkBwFQ
— ANI (@ANI) December 3, 2023
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले इंदौर में ट्रॉन्ग रूम का ताला मतगणना ताला खोला गया
#WATCH | Madhya Pradesh | Strong room in Indore unlocked in the presence of counting officials ahead of the counting of votes for the state assembly elections.
The counting will begin at 8 am today. pic.twitter.com/VDczSvqTrF
— ANI (@ANI) December 3, 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले सरगुजा में स्ट्रांग रूम का ताला मतगणना अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया।
#WATCH | Chhattisgarh | Strong room in Surguja unlocked in the presence of counting officials ahead of the counting of votes for the state assembly elections.
The counting will begin at 8 am today. pic.twitter.com/XhTtaH5PQ2
— ANI (@ANI) December 3, 2023
4-राज्य चुनावों की गिनती से पहले एक कांग्रेस कार्यकर्ता भगवान हनुमान के रूप में तैयार होकर दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के बाहर खड़ा है। उसने कहा, “सच्चाई की जीत होगी। जय श्री राम!”
#WATCH | Ahead of the counting of 4-state elections, a Congress worker – dressed as Lord Hanuman – stands outside the party HQ in Delhi.
He says, "Truth will triumph. Jai Sri Ram!" pic.twitter.com/L61e28tBln
— ANI (@ANI) December 3, 2023
7:11 AM, 03/10/23
छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा पर आज वोटों की गिनती हो रही है। बीजेपी नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह का कहना है कि बीजेपी राज्य में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। राज्य में हमारी 42-55 सीटें होंगी।
#WATCH | Counting of votes today in the 90-member Chhattisgarh Assembly, BJP leader & former CM Raman Singh says, "BJP will make government with clear majority in the state. We will 42-55 seats in the state." pic.twitter.com/PuixbxFCzu
— ANI (@ANI) December 3, 2023
7:03 AM, 03/10/23
भोपाल में कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने दावा करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश में 135-175 सीटें जीतेगी।
7:01 AM, 03/10/23
बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आशीर्वाद की बारिश होगी और चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए पूछा कि कांग्रेस ने अपनी 62 साल की राजनीति में लोगों को क्या दिया है?”
6:51 AM, 03/10/23
रायपुर में मतगणना केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं, जहां विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होगी।
#WATCH | Chhattisgarh: Preparations underway at the counting centre in Raipur where the counting of votes for the Assembly Elections will begin shortly. pic.twitter.com/nBI8Nkt13f
— ANI (@ANI) December 3, 2023
6:30 AM, 03/10/23
विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस समर्थक दिल्ली कांग्रेस कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए और पटाखे फोड़े।
#WATCH | Delhi: Congress supports gather outside the Congress office & burst crackers ahead of the Assembly Election results. pic.twitter.com/DEDKh7kLvD
— ANI (@ANI) December 3, 2023
6:25 AM, 03/10/23
Telangana Assembly Elections 2023: तेंलगाना में मतगणना केंद्रों पर बढ़ी सुरक्षा
हैदराबाद में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।
#WATCH तेलंगाना: हैदराबाद में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। pic.twitter.com/G2cAbNwiVD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
6:05 AM, 03/10/23
मध्यप्रदेश के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर विश्वास सारंग ने कहा कि हम भारी बहुमत से जीतेंगे। बीजेपी को 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और सरकार बनेगी।”
6:03 AM, 03/10/23
आगामी विधानसभा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के मतदाताओं ने पार्टी के सुशासन के कारण कांग्रेस उम्मीदवारों पर अपना पूरा विश्वास और समर्थन दिखाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी और उनके द्वारा किए गए काम 5 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, जनता चाहती है कि यह सरकार दोबारा बने। हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।”
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: On upcoming Assembly Election results, Congress President Govind Singh Dotasara says, "The voters of Rajasthan have shown their full faith & support to Congress candidates because of the good governance of the party…The guarantee of Congress and the… pic.twitter.com/qABUoz5a1m
— ANI (@ANI) December 3, 2023
5:30 AM, 03/10/23
मध्य प्रदेश चुनाव नतीजों से पहले छिंदवाड़ा में मतगणना केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं।
#WATCH | Madhya Pradesh: Preparations underway at the counting centre in Chhindwara ahead of election results.
(Visuals from PG College Chhindwara) pic.twitter.com/6B5UIjlcyA
— ANI (@ANI) December 3, 2023
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.