India News(इंडिया न्यूज), Atishi: दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है कि 2024 के स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री आतिशी ही झंडा फहराएंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने तिहाड़ जेल पहुंचकर सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और फिर GAD विभाग को आदेश जारी किए।
गोपाल राय से बात करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री आतिशी ही झंडा फहराएंगी। झंडा फहराने के लिए एसीएस GAD विभाग की ओर से सभी तैयारियां की जा रही हैं। मंत्री गोपाल राय ने पत्र लिखकर इस बारे में निर्देश दिए हैं।
Arvind Kejriwal Salary Allowance: अरविंद केजरीवाल को कितना मिलेगा वेतन भत्ता
प्रेमी के साथ पकड़ी गई पत्नी, फिर बेटे के सामने पति के साथ जो हुआ सुन कर दहल जाएगा दिल
गौरतलब है कि दिल्ली में हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री छत्रसाल स्टेडियम में झंडा फहराते हैं। आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद से ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झंडा फहराते आ रहे हैं, लेकिन फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं। ऐसे में अब गोपाल राय और सीएम केजरीवाल ने मिलकर फैसला लिया है कि इस बार आतिशी ही झंडा फहराएंगी। इसके लिए मुख्यमंत्री की ओर से उपराज्यपाल विनय सक्सेना को एक पत्र भी भेजा गया था, जिसमें अपील की गई थी कि इस बार झंडा फहराने की जिम्मेदारी आतिशी को दी जाए।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के पास कुल 14 विभाग हैं। इनमें जनसंपर्क विभाग, शिक्षा विभाग, कानून एवं न्याय विभाग और जल विभाग शामिल हैं। सीएम केजरीवाल के बाद आतिशी दिल्ली की सबसे ताकतवर नेता हैं, क्योंकि उनके पास सबसे ज्यादा विभाग हैं। आम आदमी पार्टी की महिला नेता आतिशी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए जानी जाती हैं।
ऐसा नहीं चलेगा…यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, आदेश का पालन ना होने पर कह दी बड़ी बात