संबंधित खबरें
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
India News(इंडिया न्यूज), ATM Fraud: दिल्ली में एटीएम से धोखाधड़ी का एक नया मामला सामने आया है। दिल्ली के मयूर विहार इलाके में रहने वाली एक पीड़िता को जालसाजों ने चूना लगा दिया। अपूर्वा नाम की एक पीड़िता मयूर विहार में साउथ इंडियन बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गई थी, ट्रांजेक्शन के दौरान उसका एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया। एटीएम कार्ड मशीन में फंसने के बाद पीड़िता ने जब हेल्पलाइन नंबर से मदद मांगी तो मदद करने के बहाने जालसाजों ने विक्टिम को 21 हजार रुपये का चूना लगा दिया। इस खबर में जानिए कैसे हुई ये घटना..
Tamil Nadu: त्रिची-चेन्नई राजमार्ग पर बड़ा सड़क हादसा, 2 की मौत और 10 से अधिक घायल
दरअसल, पैसे निकालने के लिए जब पीड़िता ने एटीएम कार्ड लगाया तो कार्ड मशीन में ही फंस गया था, एटीएम कार्ड फंसने के बाद वहां बाहर मौजूद एक शख्स ने अपूर्वा को मदद करते हुए कहा, कि आप इस नंबर पर कॉल कर लीजिए, आपकी सहायता की जाएगी। पीड़िता ने मशीन पर लिखे नंबर पर जब फोन मिलाया तो फोन उठाने वाले शख्स ने खुद को बैंक एजेंट बताया, एजेंट ने पीड़िता से तमाम स्टेप्स फॉलो करने को कहा ताकि पीड़िता को फ्रॉड की भनक न लग सके। एजेंट ने पीड़िता से मशीन नंबर पूछा, जोकि मशीन पर मार्कर से लिखा हुआ था। जैसे-जासे एजेंट ने सवाल पूछे पीड़िता सभी जवाब देती गई। एजेंट ने रविवार होने की वजह से कार्ड नहीं निकलने का दावा किया। उसने ये भी कहा कि मैं यहां से एटीएम मशीन बंद कर देता हूं, इंजीनियर सोमवार सुबह ही आ पाएगा और एटीएम कार्ड उसके बाद ही निकल पाएगा।
Advertisement में दिए गए एजेंट ने पीड़िता से क्लियर और कैंसल का बटन एक साथ दबाने को कहा और पिन डालकर एंटर करने के लिए कहा। इसके बाद मशीन पर Out Of Service लिखा हुआ दिखा। इसके बाद खुद को बैंक एजेंट बताने वाले शख्स ने पीड़िता से उसका फोन नंबर मांगा और जरूरी जानकारी फोन के द्वारा साझा करने की बात कही। उसने पीड़िता से कार्ड मशीन में ही छोड़ने को कहा, पीड़िता कुछ देर तक तो एटीएम मशीन के बाहर खड़ी रहीं फिर करीब 10 मिनट बाद जब वहां से निकली उसके पास 21 हजार रुपये डेबिट का मैसेज आ गया, मैसेज से पता चला कि ये पैसे उसी एटीएम से निकाले गए हैं तब उसे समझ आया कि उसके साथ फ्रॉड किया गया है। इसके बाद पीड़िता ने स्थानीय पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग कर रही है।
दरअसल, आज-कल स्कैमर्स एटीएम में पहले से ही ऐसा लिक्विड लगाकर रखते हैं, ताकि आपका कार्ड एटीएम मशीन में चिपक जाए लेकिन ऐसा हर एटीएम में नहीं होता, लेकिन किसी किसी एटीएम में हो रहा है और होने की आशंकाएं इस घटना के बाद बढ़ सकती है। कार्ड फंसने के बाद ग्राहक हेल्पलाइन का सहारा लेना चाहते हैं, इसके लिए जालसाज पहले से ही हेल्पलाइन नंबर लिखकर चले जाते हैं, फिर जब आप कॉल करते हैं तो आपके साथ धोखाधड़ी होती है, इसलिए आपके साथ कभी ऐसी घटना पेश आए तो तुरंत 100 नंबर डायल कर पुलिस की मदद लें। ये घटना आपके साथ भी हो सकती है इसलिए आपका सतर्क रहना अति आवश्यक है।
Vistara Airlines: विस्तारा एयरलाइंनस की बढ़ी मुश्किलें, सरकार ने फ्लाइट रद्द होने पर पूछे सवाल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.