संबंधित खबरें
'दैत्य वाला…', महाराष्ट्र में उद्धव को मिली शिकस्त, तो एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस तरह उड़ाई खिल्ली!
दो सालों में भारत का इतना धन लुट गए अंग्रेज, देश को खोखला करने की थी कोशिश, सच्चाई जान रह जाएंगे हैरान!
अजित पवार ने खेला ऐसा दाव,सीएम पद को लेकर महायुति में छिड़ी जंग…चारों खाने चित हुए एकनाथ शिंदे
क्या इंदिरा गांधी की सरकार ने बदला था संविधान? 'समाजवादी' और 'धर्मनिरपेक्ष' शब्दों पर सुप्रीम कोर्ट ने कर लिया फैसला
चुनावों में गंदी बेइज्जती के बाद अब राज ठाकरे पर टूटा बड़ा कहर, MNS की तबाही का पहला इशारा, अपने भी फेर लेंगे मुंह?
3 मुसलमानों की अर्थी उठने के बाद सामने आया संभल हिंसा का भयानक वीडियो, दिल दहला देगी 'अल्लाह-अल्लाह' की चीख-पुकार
India News (इंडिया न्यूज़), Delhi: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी 9 साल से संघीय ढाेचे पर हमला बोल रही है। उन्होंने कहा, “हमारा मत हमेशा स्पष्ट था कि संघीय ढांचे पर कभी भी और कहीं भी कोई हमला हो, हम उसके खिलाफ हैं। जब से ये(भाजपा) सरकार आई है, पिछले 9 साल से संघीय ढांचे पर हमले बोले जा रहे हैं। ये संघ की विचारधारा ही ऐसी है कि ये लोग संघीय ढांचे को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं।”
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के लाए गई अध्यादेश पर कांग्रेस के समर्थ पर कहा कि राज्यों के अपने अधिकार क्षेत्र होते हैं जिस पर मोदी सरकार हमले करती आई है। दिल्ली का जो अध्यादेश केंद्र सरकार लाई है, हम उसके विरोध में हैं।”
हमारा मत हमेशा स्पष्ट था कि संघीय ढांचे पर कभी भी और कहीं भी कोई हमला हो, हम उसके खिलाफ हैं। जब से ये(भाजपा) सरकार आई है, पिछले 9 साल से संघीय ढांचे पर हमले बोले जा रहे हैं। ये संघ की विचारधारा ही ऐसी है कि ये लोग संघीय ढांचे को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। राज्यों के अपने अधिकार… pic.twitter.com/AGNHj0Zf4N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2023
गौरतलब है कि आज (16 जूलाई) को आम आदमी पार्टी के संसद राघव चड्डा ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कांग्रेस के केंद्र के अध्यादेश पर समर्थन की जानकारी दी। वहीं, आप के राजनीतिक बैठक के बाद संसद राघव चड्डा ने साफ किया की अरविंद केजरीवाल 17-18 जूलाई को होने वाली विपक्षी दल की दूसरी बैठक में भी सामिल होंगे।
वहीं इससे पहले 23 जून को बिहार के पटना में केजरीवाल भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए थे। इस बैठक के बाद सीएम केजरीवाल आपने नेताओं के साथ मीडिया वार्तालाप से पहले ही बैठक छोड़ चले थे। सीएम केजरीवाल लगातार कांग्रेस से केंद्र के अध्यादेश के मुद्दें पर स्पष्ट रुख करने की बात कर रहे थे, लेकिन पटना में कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अपना स्पष्ट रुख नही किया था। हालांकि अब इस पर कांग्रेस ने विपक्षी दल की दूसरी बैठक से पहले खुलकर समर्थन देने का आश्वासन दिया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.