होम / RBI Card Tokenization: Online पेमेंट करने वाले ध्यान दें, आरबीआई से आई काम की खबर

RBI Card Tokenization: Online पेमेंट करने वाले ध्यान दें, आरबीआई से आई काम की खबर

Reepu kumari • LAST UPDATED : October 7, 2023, 10:44 am IST

India News(इंडिया न्यूज), RBI Card Tokenization: आज हम जितनी तेजी से तकनीक में  विकास कर रहे हैं उतनी ही रफ्तार से अपराधी भी अपना पांव पसार रहे हैं। आज बैठे- बैठे हम कहीं से भी किसी को भी पैसे सेंड कर सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं। तकनीक ने काम आसान तो किया ही है साथ ही रिस्क भी बढ़ा दिया है। इस कारण ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अक्सर कई नियमों में बदलाव किए जाते है। अब आरबीआई की ओर से एक बड़ा बदलाव किया गया है जो की क्रेडिट और डेबिट कार्ड से जुड़ा है। आइए जानते हैं उस बदलाव के बारे में।

आज क्रेडिट और डेबिट कार्ड के करोड़ों यूजर्स हैं। इसके साथ ही इससे जुड़े फ्रॉड के केसेस भी बढ़ने लगे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए ही भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने जिस कार्ड टोकनाइजेशन (Card Tokenization) को शुरू किया था उसमें कुछ बदलाव किए हैं। अब इसके फायदे के कारण केंद्रीय बैंक ने टोकनाइजेशन के लिए कार्ड ऑन फाइल (Card-on-File Tokenisation) के लिए नए चैनल पेश कर दिए हैं। जिससे कार्ड होल्डर्स  को यह फायदा होगा कि वह इसके जरिए अपने अकाउंट को सीधा अलग-अलग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जोड़ पाएंगे।

RBI का ऐलान

बता दें कि आरबीआई की ओर से इसकी जानकारी शुक्रवार को हुई मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC Meeting) की बैठक के बाद दी गई है। कार्ड ऑन फाइल टोकनाइजेशन (CoFT) की शुरुआत सितंबर, 2021 में हुई थी। यह सुविधा 1 अक्टूबर, 2022 से दिया जाने लगा था। जिसके बाद अब तक आरबीआई ने इस सिस्टम के जरिए 56 करोड़ से अधिक टोकन को जारी किया है। इसकी कुल वैल्यू 5 लाख करोड़ से भी ज्यादा है।

टोकन सिस्टम में कैसा बदलाव

पहले ऐसा था कि क्रेडिट और डेबिट कार्ड से शॉपिंग अगर आप करते हैं तो वेबसाइट पर कार्ड से जुड़े सभी डिटेल्स को फिल करना पड़ता था। जिससे खतरा भी बना रहता था। लेकिन इस  टोकन सिस्टम की शुरुआत के बाद से डिटेल्स की जगह अब टोकन के जरिए काम होगा। जिससे कार्ड की डिटेल्स को सुरक्षित रखा जा सकेगा। इस सुविधा का फायदा लेने के लिए आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर टोकन क्रिएट करना पड़ता है, लेकिन अब इसे बैंक के स्तर पर ही तैयार किया जा सकेगा।  इससे आप एक टोकन से ही सभी वेबसाइट पर आसानी से शॉपिंग का मजा ले पाएंगे वो भी बिना डरे।

ये भी पढ़ें-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Election: कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार के भाजपा में शामिल होने पर राजनाथ सिंह का बयान, जानें क्या कहा-Indianews
Delhi: दिल्ली में इंसानियत हुई शर्मसार, दो बच्चों की हत्या कर पिता फरार-Indianews
French: फ्रांस में महिला के साथ फ्रांसीसी राजनेता ने किया कुछ ऐसा, जानें पूरा मामला-Indianews
8 Chiranjeevi: पृथ्वी पर अंत तक रहेंगे जीवित ये 8 चिरंजीवी, जाने कैसे मिला उन्हें ये वरदान – Indianews
Gurugram: गुरुग्राम पुलिस ने सैक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, व्हाट्सएप के जरिए हो रहा था धंधा-Indianews
Hardeep Nijjar Killing: कनाडा में तीन भारतीय की गिरफ्तारी के बाद गुस्सा में आएं जयशंकर, जानें क्या कहा-Indianews
Parshuram Jayanti 2024: भगवान परशुराम जयंती आज, जानें उनसे जुड़े 10 रोचक तथ्य- indianews
ADVERTISEMENT