Hindi News / Indianews / Atul Shubhas Father Pawan Modi Is Scared Of Threats He Received From Atuls In Laws He Said That If We Do Not Get Justice We Will Commit Suicide In Front Of The Court

Atul के ससुराल वालों का एक और कांड? बेटा खोने वाले पिता को आत्महत्या के लिए किया मजबूर, सुनकर खौल जाएगा खून

Atul Subhash Case: अतुल के ससुराल वालों से मिली धमकी से पवन मोदी डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम न्यायालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे। 

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

ndia News (इंडिया न्यूज), Atul Subhash Case: अतुल के ससुराल वालों से मिली धमकी से पवन मोदी डरे हुए हैं। पूसा रोड स्थित आवास पर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अतुल के ससुराल वालों ने उन्हें धमकी दी है कि वे उनके परिवार को बर्बाद कर देंगे। मेरा बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। अब मेरा पूरा परिवार उनके निशाने पर है। हम इस संबंध में जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाएंगे। विकास द्वारा बेंगलुरु में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस पर कार्रवाई की जाए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो। अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम न्यायालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे। 

अतुल की मां की हालत अभी भी सामान्य नहीं

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अतुल की मां अंजू मोदी अभी भी सामान्य नहीं हो पाई हैं। रिश्तेदार और स्थानीय लोग उन्हें सांत्वना देने आ रहे हैं। उधर अतुल के छोटे भाई विकास मोदी धार्मिक अनुष्ठान करने के साथ ही अपने पास आने वाले लोगों से भाई की न्याय दिलाने की अंतिम इच्छा में सहयोग करने का अनुरोध कर रहे हैं। अतुल ने मरने से पहले लिखकर दिया था कि न्याय अभी बाकी है। न्याय मिलना ही चाहिए। 

हिमाचल प्रदेश में लैंड स्लाइड की वजह से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत; कई लोग घायल

Atul Subhash Case (अतुल सुभाष के पिता ने कोर्ट के सामने आत्महत्या करने की कही बात)

‘CM Yogi ने पब्लिक के सामने झूठ बोला’, Rahul Gandhi ने कैसे उधेड़ी बखिया, हक्का-बक्का रह गई BJP

इस घटना पर लोगों की क्या है राय?

वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मेश्वर प्रसाद सिन्हा कहते हैं कि, आत्महत्या से पहले इंटरनेट पर प्रसारित अतुल सुभाष के बयान को देखने के बाद ऐसा लगता है कि वह भ्रष्ट व्यवस्था का शिकार हो गया। उसने हारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिस तरह से हाईकोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लिया है, उससे उसे न्याय जरूर मिलेगा। इसकी उम्मीद की जानी चाहिए। 

नसबंदी और मारुति 800…, इंदिरा गांधी के दूसरे बेटे ने किए थे ऐसे काम, आजतक कांग्रेस को सताता है उनका भूत!

समाजसेवी अमृता ने कही ये बात

इसके अलावा संगीत शिक्षिका और समाजसेवी अमृता कुमारी कहती हैं कि, अतुल के ससुराल वालों ने कानून का दुरुपयोग किया है। मैं भी महिला हूं, लेकिन इस घटना के बारे में जो जानकारी मिली है, उससे लगता है कि ससुराल वालों ने अतुल को इतना मजबूर किया कि उसने आत्महत्या कर ली। इससे पूरी व्यवस्था की पोल खुलती है। अतुल को न्याय मिलना चाहिए। ताकि आम आदमी का व्यवस्था पर भरोसा कायम रहे।

‘यूपी में संविधान नहीं, मनुस्मृति …’, राहुल गांधी ने संसद में उठाया हाथरस और संभल का मुद्दा, BJP पर जमकर बोला हमला

Tags:

Atul Subhash Case
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue