Live
Search
Home > देश > पिता का नाम इमरान तो मां है हिंदू! प्रियंका गांधी की बहू अवीवा बेग के धर्म को लेकर लोगों में बढ़ा कन्फ्यूजन

पिता का नाम इमरान तो मां है हिंदू! प्रियंका गांधी की बहू अवीवा बेग के धर्म को लेकर लोगों में बढ़ा कन्फ्यूजन

Aviva Baig Religion: प्रियंका गांधी की होने वाली बहू का नाम अवीवा बेग है. रोचक बात यह है कि अवीवा के पिता का नाम इमरान है जबकि मां का नाम नंदिता है. ऐसे में धर्म को लेकर कंफ्यूजन पैदा हो गया है.

Written By: JP YADAV
Last Updated: December 30, 2025 16:53:52 IST

Aviva Baig Religion: कांग्रेस महासचिव और केरल की वायनाड सीट से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी जल्द ही सास बनने वाली हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी स्कूल की गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से एक सादे समारोह में सगाई कर ली. बताया जा रहा है कि रेहान वाड्रा ने सोमवार (29 दिसंबर, 2025) की शाम को 7 साल में अफेयर में रही गर्लफ्रेंड अवीवा का सगाई के लिए प्रपोज किया. अवीवा की हां के बाद इसका खुलासा सोशल मीडिया पर हो गया. बताया जा रहा है कि जल्द ही इमरान बेग और रॉबर्ड वाड्रा का परिवार मिलकर शादी की तारीख का एलान करेंगे. 

लोग अवीवा बेग के धर्म के बारे में चाहते हैं जानना

इस बीच सोशल मीडिया पर लोग प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा बेग के धर्म के बारे में जानना चाहते हैं. लोग गूगल पर जमकर अवीवा के धर्म के बारे में सर्च कर रहे हैं. अवीवा नाम ईसाई समुदाय के लोग रखते हैं. यह नाम मुस्लिम लोग भी रखते हैं. ऐसे में यह भ्रम बना हुआ है कि अवीवा बेग किस धर्म से ताल्लुक रखती है. कुछ लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि अवीवा बेग पारसी धर्म से संबंध रखती हैं.

aviva main pic

इमरान और नंदिता नाम से हुआ कंफ्यूजन 

जानकारों की मानें तो इमरान बेग के नाम से अवीवा बेग मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वालीं प्रतीत होती हैं, जबकि मां का नंदिता है. इससे यह भ्रम हो रहा है कि पिता इमरान मुस्लिम हैं और मां नंदिता हिंदू. सवाल यह भी है कि शादी के बाद नंदिता ने अपना सरनेम चेंज किया है. सबसे बड़ा कंफ्यूजन यहां पर पैदा होता है कि इमरान बेग और नंदिता बेग ने अपनी बेटी का नाम अवीवा बेग रखा है. 

aviva pic 9

कई देशों में पाए जाते हैं बेग सरनेम

इतिहास के जानकारों की मानें तो बंटवारे से पहले भारत में बेग सरनेम मुस्लिम लोग इस्तेमाल करते थे. इन्हें मुगल वंश से जुड़ा माना जाता था. बेग सरनेम फिलहाल पाकिस्तान और भारत के साथ-साथ बांग्लादेश में भी कई लोग इस्तेमाल करते हैं. भारत और पाकिस्तान के अलावा उज्बेकिस्तान, तुर्की, ईरान और अफगानिस्तान बेग सरनेम मिलते हैं. उत्तर भारत और पाकिस्तान में बेग उपनाम वाले लोगों में सुन्नी मुस्लिमों की संख्या काफी अधिक है. ऐसे में लोग मान रहे हैं कि अवीवा मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती हैं. दिलचस्प यह है कि गूगल पर अवीवा की पढ़ाई-लिखाई और कारोबार के बारे में जानकारी मिल रही है, लेकिन सरनेम और धर्म को लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है.  

aviva pic 8

कला की फील्ड से जुड़ी हैं अवीवा

बहुत कम लोग जानते हैं कि प्रियंका गांधी की होने वाली बहू बहुत टैलेंटेड हैं. पत्रकारिता विषय से डिग्री हासिल करने वालीं अवीवा बेग ने एक नेशनल लेवल की फुटबॉलर भी रह चुकी हैं.अवीवा जहां एक कंपनी की कॉफाउंडर हैं तो रेहान वाड्रा एक विज़ुअल आर्टिस्ट हैं. रेहान ने  साल की उम्र से ही फोटोग्राफी शुरू कर दी थी.

MORE NEWS