India News (इंडिया न्यूज), Balakot Airstrike: भारतीय सैनिकों की बहादुरी के बारे में हम सभी को पता है। जिनमें इंडियन एयरफोर्स के फाइटर पायलट अभिनंदन वर्धमान की बहादुरी को लोगों ने काफी सराहा था। पाकिस्तानी सरकार और पायलट अभिनंदन वर्धमान की कहानी के बारे में पूर्व हाई कमिश्नर अजय बिसारिया ने कई खुलासे किए हैं। यह खुलासा उन्होंने अपनी नई किताब Anger Management: The Troubled Diplomatic Relationships Between India And Pakistan में किया है।
उन्होंने अपनी किताब में बताया कि पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम भारत के प्रधानमंत्री से सीधा संपर्क करना चाहते थें। साथ ही उन्होंने बताया कि उस रात का नाम कत्ल की रात दिया था। साथ ही इस किताब में बताया गया कि जब अभिनंदन वर्धमान को पकड़ा गया तो भारत किस तैयारी में लगा था। जिसके परिणाम को देखते हुए पाकिस्तान ने अपना फैसला बदल दिया था। इस किताब में भारत की 9 मिसाइलों और पीएम मोदी के अड़िग फैसलों का भी उल्लेख किया गया है। बिसारिया ने इस किताब में बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot Airstrike) से जुड़ी पुरी कहानी बताई है।
Balakot Airstrike
बता दें कि 27 फरवरी 2019 की अभिनंदन वर्धमान ने एक पाकिस्तानी F-16 को मार गिराया था। हालांकि इस दौरान उनके जेट पर भी पाकिस्तानी मिसाइल लग गई। जिसके बाद वो पाकिस्तान में जा गिरे। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया। साथ ही उन्हें किसी भी किमत पर न छोड़ने की बात कही थी। हालांकि इस दौरान वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। जिसके तनावपूर्ण महौल का रुख बदला।
PCB: पीसीबी इस स्टार खिलाड़ूी के खिलाफ कर सकती है कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला