Hindi News / Indianews / Bangladeshi Passports Smuggled Bangladesh Is Not Giving Up Its Nefarious Activities Bsf Did This Big Thing On The Border598118

बांग्लादेश नहीं छोड़ रहा नापाक हरकत, BSF ने बॉर्डर पर किया ये बड़ा काम

Bangladeshi Passports Smuggled: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार आने के बाद से सीमा पार से निरंतर घुसपैठ की कोशिश करने की खबरें सामने आ रही हैं।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bangladeshi Passports Smuggled: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार आने के बाद से सीमा पार से निरंतर घुसपैठ की कोशिश करने की खबरें सामने आ रही हैं। शनिवार (7 सितंबर) को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बताया कि उन्होंने 43 बांग्लादेशी पासपोर्ट और छह पुलिस मंजूरी प्रमाणपत्र भी जब्त किए हैं।बीएसएफ के मुताबिक, ये सर्टिफिकेट पश्चिम बंगाल के उत्तर 24-परगना में भारत-बांग्लादेश सीमा (आईबीबी) पर जब्त किए गए।। ऐस संदेह किया जा रहा है कि इन पासपोर्ट्स के जरिए बांग्लादेश से मानव तस्करी की जा सकती है। इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां सावधान हैं।

नदी में खींच रहे थे रस्सियों से बंधी बोरियां

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने कहा की नियमित गश्त के दौरान, बीएसएफ के एक मतदान दल को सोनाई नदी में तैरता हुआ एक अजीब सफेद बैग मिला। बैग को रस्सियों से बांधा गया था और तराली- I की सीमा चौकी पर बांग्लादेश की ओर खींचा जा रहा था। 143 बटालियन बीएसएफ के तैनात जवानों ने बैग को पानी से निकाला, जिसमें पासपोर्ट और योग्यता प्रमाण पत्र मिले। उन्होंने कहा कि निरीक्षण से पता चला कि पुलिस मंजूरी प्रमाणपत्र उन पासपोर्ट धारकों के लिए थे जिनके साथ उन्होंने क्रोएशिया की यात्रा करने की योजना बनाई थी।

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने 2024-25 में 133 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की दी रिपोर्ट, अगले वित्त वर्ष के लिए 154 करोड़ रुपये का अनुमान

Bangladeshi Passports Smuggled: बांग्लादेश नहीं छोड़ रहा नापाक हरकत

PM मोदी नहीं, पुतिन से बात करेगा भारत का ये सबसे ताकतवर शख्स, जिसके नाम से कांपते हैं भारत के दुश्मन

तस्करों की कार्यप्रणाली क्या है?

संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मुद्दो के विभाग और यूरोपीय संघ की तरफ से 2020 के लिए सामने आए आंकड़ों के मुताबीक, क्रोएशिया में शायद ही कोई बांग्लादेशी अप्रवासी है। एक प्रमुख अधिकारी ने कहा कि यह संभव है कि घुसपैठियों के लिए एक ग्रुप की ओर से इस्तेमाल किए गए पासपोर्ट और क्लीयरेंस सर्टिफिकेट क्रोएशिया से ट्रांसफर होने के बाद वापस भेज दिए जाते हैं। कुछ संशोधनों के बाद इनका उपयोग अन्य घुसपैठियों या तस्करी पीड़ितों के लिए किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि यह स्पष्ट रूप से एक व्यापक योजना का हिस्सा है जिसके दूरगामी प्रभाव हो सकते हैं। बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने तेंतुलिया में सीमा शुल्क विभाग और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और दस्तावेज सौंपे।

‘मुझे लगता है कि…’ Giorgia Meloni ने PM मोदी पर जताया भरोसा, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कही बड़ी बात

Tags:

Human Traffickingindia-Bangladesh borderindianewslatest india newsNewsindiatoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue