India News (इंडिया न्यूज), RBI: बैंक से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आ रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक 31 मार्च 2024 को रविवार के दिन भी देश के सभी बैंक खुले रहेंगे। इस बात की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से दी गई है। RBI ने बुधवार को घोषणा की कि एजेंसी बैंक 31 मार्च को सरकारी व्यावसायिक शाखाएँ खुली रखेंगे।
बता दें कि बैंक हर महीने के सभी रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। हालांकि, आरबीआई ने कहा, भारत सरकार ने अनुरोध किया है कि सरकारी प्राप्तियों और भुगतानों को संभालने वाले बैंकों की सभी शाखाएं 31 मार्च (रविवार) को लेनदेन के लिए खुली रहें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के सभी लेनदेन विधिवत दर्ज किए जाएं।
RBI
Bihar Politics: पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाराज
भारतीय रिज़र्व बैंक अपने स्वयं के कार्यालयों और एजेंसी बैंकों के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकारों के सामान्य बैंकिंग व्यवसाय का संचालन करता है।
1. बैंक ऑफ बड़ौदा
2. बैंक ऑफ इंडिया
3. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
4. केनरा बैंक
5. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
6. इंडियन बैंक
7. इंडियन ओवरसीज बैंक
8. पंजाब एंड सिंध बैंक
9. पंजाब नेशनल बैंक
10. भारतीय स्टेट बैंक
11. यूको बैंक
12. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
All Agency Banks to remain open for public on March 31, 2024 (Sunday)https://t.co/7eI5CZtlh0
— ReserveBankOfIndia (@RBI) March 20, 2024
13. एक्सिस बैंक लिमिटेड
14. सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड
15. डीसीबी बैंक लिमिटेड
16. फेडरल बैंक लिमिटेड
17. एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
18. आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड
19. आईडीबीआई बैंक लिमिटेड
20. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड
21. इंडसइंड बैंक लिमिटेड
22. जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड (सीमित एजेंसी व्यवसाय के लिए स्वीकृत)
23. कर्नाटक बैंक लिमिटेड
24. करूर वैश्य बैंक लिमिटेड
25. कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड
26. आरबीएल बैंक लिमिटेड
27. साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड
28. यस बैंक लिमिटेड
29. धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
30. बंधन बैंक लिमिटेड
31. सीएसबी बैंक लिमिटेड
32. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड
33. डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (अनुसूचित विदेशी बैंक को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक प्रणाली के माध्यम से भारत में बैंकिंग व्यवसाय चलाने के लिए आरबीआई द्वारा लाइसेंस जारी किया गया है)।