India News (इंडिया न्यूज), Batla House Encounter:  बटला हाउस एनकाउंटर मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है।  दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले के आरोपी आरिज खान की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया है। गुरुवार (12 अक्टूबर) को दिल्ली हाई कोर्ट ने यह फैसला किया।

इस मामले में सुनाई गई थी सजा

बता दें दिल्ली पुलिस निरीक्षक एमसी शर्मा की हत्या को लेकर आरिज खान को मौत की सजा सुनाई गई थी।

रेयरेस्ट ऑफ रेयर में आता है मामला- कोर्ट

जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस अमित शर्मा की बेंच ने हालांकि मामले में खान को दोषी ठहराने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा। लाइव लॉ के मुताबिक, मार्च 2021 में ट्रायल कोर्ट ने आरिज को मौत की सजा सुनाई थी। इस दौरान कोर्ट ने कहा था कि ये मामला रेयरेस्ट ऑफ रेयर यानी दुर्लभ से दुर्लभतम के तहत आता है।

क्या है पूरा मामला
इंडियन मुजाहिद्दीन के दो आतंकी आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद को 2008 में बटला हाउस एनकाउंटर में मारा गया था। इस दौरान ही एमसी शर्मा की जान चली गई थी।

ये भी पढ़ें-