इंडिया न्यूज, कोयंबटूर:
Battery Blast Takes Four Lives In Tamilnadu यूपीएस (UPS) की बैटरी (battery) में हुए ब्लास्ट (blast) के कारण एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई और उनका पालतू कुत्ता भी इस दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसा तमिलनाडु में कोयंबटूर का है। पुलिस के मुताबिक ब्लास्ट के कारण फैले धुएं मौतें हुर्इं।
मृतकों में महिला, उसकी दो बेटिंया हैं। महिला 50 वर्षीय विजयलक्ष्मी थी। बेटियों में अर्चना (24) और अंजलि (24) है। पड़ोसियों ने घर में धुआं देखकर पुलिस व दमकल विभाग को हादसे की सूचना दी। इसके बाद कर्मचारियों ने आग को बुझाया और उसके बाद मकान में प्रवेश कर पाए। शुरुआती जांच के अनुसार हॉल में रखे यूपीएस की बैटरी में धमाका होने से आग लग गई।
विशेषज्ञों का कहना है कि आम तौर पर यूपीएस की बैटरी नहीं फटती। अगर लारवाही की तो यह खतरनाक हो सकता है। हमें सबसे पहले यह ध्यान रखना चाहिए कि अगर इन्वर्टर चार्ज कर रहे हैं तो इसकी वायरिंग बेहतर क्वॉलिटी की हो। खराब वायरिंग के कारण अक्सर इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट हो जाता है। यह आग लगने का कई दफा कारण बन सकता है।
विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि इन्वर्टर की बैटरी में समय-समय पर पानी का लेवल चेक करते रहना चाहिए। बैटरी में डिसटल वॉटर डाला जाता है और अगर उसमें पानी कमी हो गया हो तो इससे बैटरी डैमेज हो सकती है और उसमें आग लग सकती ह, इसलिए टाइम टू टाइम बैटरी में वाटर लेवल जांचना जरूरी है।
बचाव के लिए तीसरी सबसे जरूरी चीज यह कि इन्वर्टर बैटरी को खराब वेंटिलेशन वाले कमरे में बिलकुल नहीं रखना चाहिए। इन्वर्टर और बैटरी ऐसे कमरे में रखा होना चाहिए जहां अच्छी हवा आती हो ताकि बैटरी का तापमान कंट्रोल में रह सके। कई बार ज्यादा लोड से बैटरी गर्म हो जाती है और अगर उसे सही वेंटिलेशन नहीं मिला तो वह आग पकड़ सकती है।
Also Read : Jammu Kashmir Bomb Blast: हंदवाड़ा में संदिग्ध बम धमाके में 17 वर्षीय युवती की मौत
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…