Hindi News / Indianews / Beauty Tips Make This Body Scrub With Turmeric To Get Rid Of Dark Spots

Beauty Tips: डार्क स्पॉट्स छुटकारा पाने के लिए हल्दी से बनाएं ये बॉडी स्क्रब

हल्दी ना केवल आपकी स्किन को अधिक ग्लोइंग बनाता है, बल्कि डार्क स्पॉट्स की समस्या को भी दूर करने में मददगार है। अक्सर हम सभी हल्दी से फेस मास्क बनाते हैं, लेकिन इससे एक बेहतरीन बॉडी स्क्रब भी तैयार किया जा सकता है हल्दी में केवल एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज ही नहीं पाई जाती है, […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

हल्दी ना केवल आपकी स्किन को अधिक ग्लोइंग बनाता है, बल्कि डार्क स्पॉट्स की समस्या को भी दूर करने में मददगार है। अक्सर हम सभी हल्दी से फेस मास्क बनाते हैं, लेकिन इससे एक बेहतरीन बॉडी स्क्रब भी तैयार किया जा सकता है हल्दी में केवल एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज ही नहीं पाई जाती है, बल्कि इसके स्किन लाइटनिंग गुणों के कारण यह डार्क स्पॉट्स और अनइवन स्किन टोन की समस्या को भी दूर करने में मददगार है। तो चलिए जानते है इस स्क्रब के बारे में-

स्क्रब की आवश्यक सामग्री

हिंदू तिलक की यौनांग से तुलना करने वाले DMK नेता पर एक्शन, पार्टी ने छीना पद, मचा हंगामा

एक चम्मच हल्दी पाउडर
एक चम्मच चीनी
एक चम्मच शहद

Turmeric Face Scrub DIY - Savvy Naturalista

स्क्रब बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका-

1.इस स्क्रब को बनाने के लिए आप सबसे पहले चीनी को हल्का पीस लें बहुत अधिक मोटे दाने आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
2.आप एक बाउल में हल्दी, शुगर व शहद डालकर मिक्स कर लें।
3.आप सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं।
4.अब आप इसे अपनी स्किन पर लगाएं और सर्कुलर मोशर में बेहद हल्के हाथों से मसाज करें, आप दस से पन्द्रह 15 मिनट के लिए इस मिश्रण को अपनी स्किन पर लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से इसे धो लें।

हल्दी बॉडी स्क्रब के फायदे

1.यह आपकी डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है जिससे आपकी स्किन अधिक ग्लोइंग व इवन टोन बनती है स्किन को क्लीन करने के साथ यह आपकी स्किन को अधिक स्मूद टेक्सचर भी देता है।
2.हल्दी बॉडी स्क्रब में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी कंपाउंड्स आपकी स्किन को हील करते हैं जिससे आपकी स्किन की इरिटेशन और रेडनेस की समस्यादूर होती है।
3.हल्दी बॉडी स्क्रब को अगर चेहरे पर इस्तेमाल किया जाता है तो इससे डार्क सर्कल्स को भी लाइटन करने में मदद मिलती है यह आपके अंडर आई एरिया में ब्लड सर्कुलेशन को बूस्टअप करता है, जिससे आंखों के नीचे की सूजन भी कम होती है।

Turmeric Face Scrub Recipe | Face Scrub With Turmeric - Hello Lidy

Tags:

dark spotsग्रूमिंग टिप्सफैशन और ब्यूटीफैशन और सौंदर्य
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue