Hindi News / Indianews / Beauty Tips Use This Face Pack To Tighten Loose Facial Skin

Beauty Tips: चेहरे की ढीली त्वचा में कसाव लाने के लिए करें इस फेस पैक का इस्तेमाल

खराब खानपान और पर्यावरण का सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है, इसके कारण न केवल स्किन डैमेज होने लगती है बल्कि एक समय बाद त्वचा ढीली हो जाती है। लटकती त्वचा के कारण खूबसूरती कम हो जाती है। इसके कारण सही तरह से मेकअप भी नहीं किया जा सकता है। स्किन को टाइट करने […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

खराब खानपान और पर्यावरण का सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है, इसके कारण न केवल स्किन डैमेज होने लगती है बल्कि एक समय बाद त्वचा ढीली हो जाती है। लटकती त्वचा के कारण खूबसूरती कम हो जाती है। इसके कारण सही तरह से मेकअप भी नहीं किया जा सकता है। स्किन को टाइट करने के लिए आप घर पर ही फेस पैक बना सकती हैं-

फेस पैक की आवश्यक सामग्री-

1.2 चुटकी हल्दी
2.1 चम्मच बेसन
3.2-3 चम्मच कच्चा दूध

‘उनसे जंग की जरूरत नहीं…’ कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया पाकिस्तानी मीडिया में बने स्टार, विवाद बढ़ने के बाद देते फिर रहे सफाई

हल्दी फेशियल पैक से पाएं पार्लर जैसा निखार - Sarita Magazine

इस पैक बनाने के लिए 2 चुटकी हल्दी में 1 चम्मच बेसन मिलाएं। 
अब ऊपर से 2-3 चम्मच कच्चा दूध डालें।
इसे मिक्स करके फाइन पेस्ट बना लें। 

कैसे करें इस्तेमाल?

1.अब इस पैक को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें।
2.इसे लगाने के लिए आप ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
3.कुछ समय बाद जब पैक सूख जाए तब आप अपने चेहरे को साफ कर सकती हैं।
4.इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार करने से स्किन टाइट होने लगेगी।

दही और बेसन का फेस पैक चेहरे को देता है कमाल का फायदा, इस तरीके से बनाएं -  The Rajdharma

इस फेस पैक के फायदे

1.इस पैक को लगाने से त्वचा की टैनिंग भी दूर हो जाएगी।
2.त्वचा में मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए भी बेसन फायदेमंद होता है।
3.अगर आपकी त्वचा डल पड़ गई है तो आप बेसन से बने इस पैक का उपयोग कर सकती हैं। इसे लगाने से चेहरा ग्लोइंग होने लगेगा।
4.इस पैक को बनाने के लिए हल्दी का उपयोग किया गया है, जिससे त्वचा की डार्कनेस कम होती है।

Skin Care Tips : Get Rid Of Pimples With These Homemade Turmeric Face Masks  | Skin Care Tips : इन होममेड हल्दी फेस पैक से पाएं पिंपल्स से छुटकारा | TV9  Bharatvarsh

Tags:

ग्रूमिंग टिप्सफैशन और ब्यूटीफैशन और सौंदर्य
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue