India News ( इंडिया न्यूज़ ), Bengal Brand Ambassador: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज (मंगलवार) बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 के दौरान पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को “बंगाल का ब्रांड एंबेसडर” घोषित किया है। सीएम बनर्जी ने सौरव गांगुली की लोकप्रियता और युवा पीढ़ी को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने की उनकी क्षमता को देखते हुए प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है।
सीएम बनर्जी ने कहा कि “सौरव गांगुली एक बहुत लोकप्रिय व्यक्ति हैं और वह युवा पीढ़ी के लिए बहुत अच्छे तरीके से काम कर सकते हैं। इस वजह से मैं उन्हें बंगाल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करना चाहती हूं।” बता दें कि इस समिट में यूके, यूएस, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, जापान, जर्मनी समेत कुल 17 देशों की सौ कंपनियों ने हिस्सा लिया था। इस दो दिवसीय समिट की शुरुआत आज की गई।
जिसमें ममता बनर्जी ने राज्य के निर्यात को दोगुना करने की बात कही। साथ ही लॉजिस्टिक बुनियादी ढांचे को उन्नत करने और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नई नीतियों की एक श्रृंखला का अनावरण भी किया है। साथ ही पूर्वी इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी को मजबूत करने के उद्देश्य से नए उप-समुद्र केबल लैंडिंग स्टेशन की शुरुआत भी की गई।
इस सम्मेलन में कई दिग्गज बिजनेसमैन भी शामिल हुएं। जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी, ऊर्जा क्षेत्र से संजीव गोयनका और विप्रो के रिशद प्रेमजी भी शामिल थें। मुकेश अंबानी ने अगले तीन सालों में पश्चिम बंगाल में डिजिटल समाधान लाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि “हम डिजिटल जीवन समाधान बढ़ाने, रिलायंस रिटेल की पहुंच बढ़ाने और जैव-ऊर्जा पर अगले तीन वर्षों में पश्चिम बंगाल में अतिरिक्त ₹20,000 करोड़ निवेश करने की योजना बना रहे हैं।” वहीं विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी की ओर से कहा गया कि “पश्चिम बंगाल आईटी उद्योगों के विस्तार के लिए सही नीतिगत माहौल प्रदान करता है।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर के नाथनगर इलाके में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jhansi Fire Incident: उत्तर प्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल…
Air Purifier: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों और इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर…
Varanasi Ramana Village: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने मामले की जांच के आदेश दिए।
Who is Mojtaba Khamenei: सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई द्वारा अचानक अपने बेटे मोजतबा को…
कनाडा में विदेशी छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत, जिसमें वर्तमान में लगभग 427,000 भारतीय छात्र…