ADVERTISEMENT
होम / देश / एक-दो नहीं 30 टुकड़ो में किया शरीर…फिर जो हुआ उसे जान भूल जाएंगे श्रद्धा कांड, दरिंदगी की हुई सारी हदें पार

एक-दो नहीं 30 टुकड़ो में किया शरीर…फिर जो हुआ उसे जान भूल जाएंगे श्रद्धा कांड, दरिंदगी की हुई सारी हदें पार

BY: Ankita Pandey • LAST UPDATED : September 21, 2024, 9:25 pm IST
ADVERTISEMENT
एक-दो नहीं 30 टुकड़ो में किया शरीर…फिर जो हुआ उसे जान भूल जाएंगे श्रद्धा कांड, दरिंदगी की हुई सारी हदें पार

Bengaluru Woman body chopped into 30 pieces: बेंगलुरू में महिला के शरीर को 50 टुकड़ों में काटा गया

India News (इंडिया न्यूज़), Bengaluru Woman: बेंगलुरु पुलिस ने शनिवार को बताया कि 29 वर्षीय महिला का शव 30 से अधिक टुकड़ों में कटा हुआ और रेफ्रिजरेटर में भरा हुआ मिला है। शव व्यालिकावल पुलिस स्टेशन के मल्लेश्वरम इलाके में मिला है। पुलिस ने बताया कि घटना तब प्रकाश में आई जब इलाके के निवासियों ने घर से तेज बदबू आने पर आज सुबह अधिकारियों को सूचना दी।

‘शायद एक हफ्ते पहले हुई थी हत्या’

बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान महालक्ष्मी के रूप में हुई है। उसकी हत्या शायद एक सप्ताह पहले की गई थी और उसे फ्रिज में ठूंस दिया गया था। पीटीआई ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम क्षेत्र) एन सतीश कुमार के हवाले से बताया, “एक महिला का शव टुकड़ों में कटा हुआ मिला और उसे व्यालिकावल पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर एक घर में फ्रिज में रखा गया था। ऐसा लगता है कि यह 4-5 दिन पहले किया गया था।” कुमार ने कहा, “शव की पहचान हो गई है। जांच जारी है। जांच के बाद हम और जानकारी देंगे। वह कर्नाटक में रहती थी, लेकिन मूल रूप से दूसरे राज्य की है।”

‘मुस्लिमों की वजह से जम्मू-कश्मीर बना…’फारूक अब्दुल्ला के इस बयान के बाद मचा बवाल

पड़ोसियों ने दी जानकारी

रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसियों द्वारा अपार्टमेंट से दुर्गंध आने की सूचना दिए जाने के बाद यह घटना प्रकाश में आई। चिंतित होकर उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जिसने फिर यह चौंकाने वाली खोज की। पुलिस ने सबसे पहले 165 लीटर की सिंगल-डोर यूनिट वाले रेफ्रिजरेटर को चालू पाया। शव पर कीड़े लग गए थे, जो दर्शाता है कि शव को कुछ समय के लिए रखा गया था। सबूत जुटाने के लिए डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट टीम और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंचे। सेंट्रल बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त शेखर एच टेक्कन्नावर ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरी जांच चल रही है। इस स्तर पर, पुलिस द्वारा उद्देश्य या संभावित संदिग्धों के संबंध में कोई और जानकारी जारी नहीं की गई है।

दिल्ली में भी हो चुका है केस

आपको बता दे इससे पहले साल 2022 में दिल्ली में श्रद्धा वाकर हत्याकांड चर्चा में आया था। जब श्रद्धा के ब्वॉयफ्रेंड आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। फिर शव के 35 टुकड़े करके उसको फ्रीज में रख दिया

Tirupati Balaji में फिर मिलने लगा लड्डू, मंदिर प्रशासन ने बोला- ‘अब प्रसाद पूरी तरह…’

Tags:

BengaluruBengaluru Newsbengaluru policeBengaluru WomanIndia newslatest india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT