संबंधित खबरें
दिल्ली की आतिशी सरकार हुई ठन-ठन गोपाल…केंद्र सरकार से मांगे इतने हजार करोड़, खुद के ही कर्मकारियों ने जताई आपत्ति
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने छोड़ा CM पद का मोह, बिहार में मच गया घमासान, अब नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव में रखेंगे दिल पर पत्थर?
महाराष्ट्र CM पर सस्पेंस जारी! देवेंद्र फडणवीस के नाम को लेकर दुविधा में फंसी भाजपा… इस नेता ने बधाई सरदर्दी
पैसे के चक्कर में मां-बाप ने पार की सारी हदें…4 साल की बच्ची के साथ कर डाली ये हरकत, मामला जाकर कांप जाएगी रूह
पैरों से रगड़वाई नाक, जबरदस्ती पिलाई सिगरेट, छोटी उम्र में ही लड़कों ने दलित छात्र के साथ हैवानियत की सारी हदों को किया पार
वक्फ बिल को लंबा खींचकर राजनीतिक लाभ उठाना चाह रही विपक्ष? कर दिया ये डिमांड, अब आखिरी फैसला लेंगे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Bharat Drone Mahotsav 2022): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में आज देश के सबसे बड़े ड्रोन फेस्टिवल भारत ड्रोन महोत्सव 2022 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत अगले 8 साल यानी वर्ष 2030 तक वैश्विक ड्रोन हब बनेगा। उन्होंने कहा, हमारे देश में वैश्विक ड्रोन हब बनने की क्षमता है।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर किसान ड्रोन आपरेटर्स और फार्मिग फर्टिलाइजर स्प्रे मिलिट्री सिक्योरिटी बार्डर मानिटरिंग सहित विभिन्न कार्यों में प्रयोग के लिए ड्रोन बनाने व संचालित करने वाली कंपनियों के साथ ही स्टार्टअप्स से भी बात की। इस अवसर पर लगाई गई एक्जिविशन में 70 से ज्यादा लोगों ने अपनी टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया। पीएम मोदी ने भी े प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया।
प्रदर्शन का निरीक्षण करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, मैं ड्रोन प्रदर्शनी से पूरी तरह आश्चर्यचकित हंू। इससे साफ हो गया कि भारत वर्ष 2030 तक ड्रोन हब जरूर बनेगा। उन्होंने बताया कि जिस भी स्टॉल में वह गए, वहां सभी लोग बहुत गर्व से कहते थे कि मेक इन इंडिया मोदी ने कहा कि यह उत्सव केवल ड्रोन नहीं, बल्कि यह नए भारत-नई गवर्नेंस का उत्सव है। उन्होंने कहा, ड्रोन टेक्नोलॉजी को लेकर हमारे देश में जिस तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है, वह अद्भुत है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ड्रोन तकनीक को लेकर भारत के लोगों में जो ऊर्जा है वह ड्रोन आधारित इंडस्ट्री के साथ इस सेवा की लंबी व ऊंची छलांग का एक प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा, देश में यह ऊर्जा रोजगार सृजन के एक उभरते बड़े क्षेत्र की संभावनाएं दर्शाती है। आठ साल पहले यही वह टाइम था, जब देश में हमने सुशासन के नए मंत्र लागू करने की शुरुआत की थी। पहले की सरकारों ने तकनीक को केवल समस्या का पार्ट समझा। तकनीक को गरीब विरोधी साबित करने का प्रयास किया गया।
प्रधामनंत्री ने कहा। तकनीक को गरीब विरोधी साबित करने की कोशिशों के कारण ही वर्ष 2014 से पहले गवर्नेंस में टेक्नॉलॉजी के उपयोग पर उदासीनता का माहौल रहा। सबसे ज्यादा गरीब, मध्यम वर्गीय व वंचित को इसका नुकसान हुआ, पीएम ने ने कहा, तकनीकी के जरिये हम आगे बढ़कर अंत्योदय का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
मोदी ने कहा कि आज ड्रोन का हर क्षेत्र में प्रयोग किया जा रहा है। किसान भी आज खेती में ड्रोन का प्रयोग कर रहे हैं। इसके अलावा ड्रोन की सहायता से देश भर में विकास कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं स्वयं ड्रोन की मदद से देश में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करता हूं।
आज किसान भी ड्रोन का प्रयोग खेती में कर रहे हैं। उन्होंने कहा इसकी मदद से देश भर में विकास कार्यों का निरीक्षण करा जा रहा है। मैं देश भर में विकास कार्यों का ड्रोन की मदद से औचकर निरीक्षण करता हूं। दो दिवसीय इस महोत्सव में सरकारी अधिकारियों, विदेशी राजनयिकों, सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, सार्वजनिक उपक्रमों, निजी कंपनियों और ड्रोन स्टार्टअप आदि सहित 1600 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : परिवारवादी दलों का फोकस हमेशा सत्ता और लूट पर : मोदी
ये भी पढ़े : मोदी ने आज ही के दिन 8 साल पहले पहली बार ली थी प्रधानमंत्री पद की शपथ
Connect With Us:- Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.