India News (इंडिया न्यूज़), Bharti Hexacom IPO: भारती एयरटेल से जुड़ी भारती हेक्साकॉम को इनीशियल पब्लिकऑफरिंग के तहत कैपिटल जुटाने के लिए स्टॉक मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिल गई है। अब आईपीओ में भारती हेक्साकॉम का कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। साथ ही यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल पर आधारित होगा। आईपीओ के लिए अपने डॉक्यूमेंट सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया में भारती हेक्साकॉम ने जनवरी में दाखिल किए थे। कंपनी को 11 मार्च को ऑब्जर्वेशन पेपर या निष्कर्ष पत्र मिल गया है।
दरअसल,आईपीओ लाने के लिए किसी भी कंपनी को सेबी का ऑब्जर्वेशन पेपर जरूरी होता है। सेबी की भाषा में इसे पब्लिक इश्यू जारी करने के लिए आगे बढ़ना है. बता दें कि भारती हेक्साकॉम राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट में टेलीकॉम सर्विसेज मुहैया कराती है। ओएफएस के तहत, टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा 10 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। यह ऑफर भारती हेक्साकॉम के पेमेंट किए गए इक्विटी शेयर कैपिटल का 20 प्रतिशत है। ओएफएस के अनुसार, टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड की 10 करोड़ शेयर बेचे जाने की योजना है।
बता दें कि भारती हेक्साकॉम आईपीओ में कोई नए इक्विटी शेयर जारी नहीं होंगे। क्योंकि यह बिक्री या ओएफएस के लिए एक प्रस्ताव है। साथ ही इस पब्लिक इश्यू से कोई आमदनी हासिल नहीं होगी। कंपनी की वेबसाइट के अमुसार, भारती एयरटेल के पास कंपनी की इक्विटी शेयर कैपिटल का 70 प्रतिशत हिस्सा है। टेलीकम्युनिकेशन कंसल्टेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से सरकार के पास 30 फीसदी हिस्सा है। गौरतलब है कि, भारती हेक्साकॉम वित्त वर्ष 2023 तक कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग रेवेन्यू के मामले में भारत का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड कम्यूनिकेशन्स सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.