ADVERTISEMENT
होम / देश / कांग्रेस के जातिगत जनगणना को लेकर बोले भूपेंद्र यादव, कहा- यह कांग्रेस का एक और झूठ है

कांग्रेस के जातिगत जनगणना को लेकर बोले भूपेंद्र यादव, कहा- यह कांग्रेस का एक और झूठ है

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 9, 2023, 9:08 pm IST
ADVERTISEMENT
कांग्रेस के जातिगत जनगणना को लेकर बोले भूपेंद्र यादव, कहा- यह कांग्रेस का एक और झूठ है

भूपेंद्र यादव

India News (इंडिया न्यूज),Bhupendra Yadav spoke about the caste census of Congress: मीडिया से चर्चा के दौरान जातीय जनगड़ना को लेकर भाजपा के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने आज कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।  उन्होंने कांग्रेस का रिकॉर्ड खराब बताते हुए उनके गारंटी को झूठा और हकीकत से परे बताया। ओबीसी समाज भाजपा के साथ खड़ा है, देश की हकीकत को पहचानें राहुल गांधी। पूरा देश इस बात को जानता है कि जनगणना करने का कार्य केंद्र सरकार का है। जनगणना से राज्य सरकारों का कोई लेना देना नहीं है।

उन्होने कहा कि यह हकीकत उन दलों और नेताओं को भी पता है जो जातिगत जनगणना को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस झूठ और भ्रम फैलाने की राजनीति से बाज नहीं आ रही है। कांग्रेस का रिकॉर्ड खराब है, उसकी गारंटी झूठी है और सपने हकीकत से दूर हैं।

कांग्रेस का बयान उसका एक और झूठ- भूपेंद्र यादव

भूपेंद्र यादव कहा कि जातिगत जनगणना के बारे में कांग्रेस का बयान उसका एक और झूठ ही है। पूरा देश जानता है कि देश में जब मंडल आयोग की बात संसद में आई थी तो स्व. राजीव गांधी ने उसका विरोध किया था। यह बात पॉर्लियामेंट के रिकॉर्ड में दर्ज है। 50 के दशक में जब काका कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट आई और 80 के दशक में मंडल आयोग की रिपोर्ट आई तो कांग्रेस की सरकारों ने उन्हें भी दबा दिया और लागू नहीं होने दिया।

950 से लेकर 1992 तक इस देश के नौजवानों को ओबीसी का रिजर्वेशन क्यों नहीं मिला?-भूपेंद्र यादव 

भूपेंद्र यादव कहा कि देश इस बात को भी जानता है कि जिस समय राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद थे और देश में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार थी, तब ओबीसी समाज के द्वारा जो संवैधानिक आयोग बनाने की मांग की गई थी, उसे भी कांग्रेस की सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था।

भूपेंद्र यादव ने कहा कि मैं राहुल गांधी से यह पूछना चाहूंगा कि अगर उनको ओबीसी से इतना प्रेम है तो वह यह बताएं कि 1950 से लेकर 1992 तक इस देश के नौजवानों को ओबीसी का रिजर्वेशन क्यों नहीं मिला? इस देश के विश्वविद्यालयों से जो हमारे पढ़े-लिखे बच्चे निकलते थे उनको नौकरियों में आरक्षण क्यों नहीं मिला? हमारे देश के जो ओबीसी के वर्ग के युवा मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसे कॉलेजों में जाया करते थे, उनको आगे बढ़ने का अवसर कांग्रेस के राज में क्यों नहीं मिला?

राहुल गांधी ओबीसी समाज के बड़े नेताओं को जाति के नाम पर गाली देते रहे हैं-भूपेंद्र यादव

भूपेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी स्वयं ओबीसी समाज के बड़े नेताओं को जाति के नाम पर गाली देते रहे हैं। ऐसे में उन्हें कुछ भी कहने से पहले अपना और पार्टी का ट्रैक रिकॉर्ड देखना चाहिए। यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सामाजिक समरसता और सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर विश्वास रखती है।वह समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने पर विश्वास करती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सभी वर्ग  को आगे बढ़ा रही है-भूपेंद्र यादव

भूपेंद्र यादव ने कहा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बीते 9 सालों में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लिए काम किया है। समाज के सभी वर्ग आज जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं, विकास कर रहे हैं, उसे देखकर कांग्रेस तिलमिला गई है।

मोदी के शासन में पूरे 100 रुपये गरीबों के पास पहुंच रहे हैं-भूपेंद्र यादव 

भूपेंद्र यादव ने कहा  यही कांग्रेस जो पहले कहा करती थी कि हमारे 100 रुपये में से 85 रुपये दलालों की जेब में चले जाते हैं, वो आज यह देखकर घबरा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में आधार, मोबाइल और जनधन की बदौलत पूरे 100 रुपये गरीबों के पास पहुंच रहे हैं।

प्रधानमंत्री सबके हैं और सबके साथ न्याय करते हैं-भूपेंद्र यादव

भूपेंद्र यादव ने कहा कि देश का ओबीसी समाज यह जानता है कि प्रधानमंत्री सबके हैं और सबके साथ न्याय करते हैं। आज पूरे विश्व में भारत बुलंदियों को छू रहा है, तो इस बात पर हमारे ओबीसी समाज को सबसे ज्यादा गर्व है। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि राहुल गांधी जी झूठ की राजनीति बंद करिए, झूठे सपने देखना बंद करिए और देश की हकीकत को पहचानिए। यादव ने कहा कि आज ओबीसी समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा है और भारतीय जनता पार्टी ओबीसी समाज को आगे बढ़ाने के लिए जो प्रयास कर रही है, जिस तरह से न्याय दिला रही है, उसे भी देश का ओबीसी समाज देख रहा है।

यादव ने कहा कि आने वाले पांच राज्यों के चुनाव में जनता और ओबीसी समाज का समर्थन भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा और जनता के इस समर्थन से कांग्रेस की झूठ की दुकान और झूठ के पकवान कड़वे साबित होंगे।

यह भी पढ़े-

Tags:

Bhopal Hindi Samacharbhopal News in HindiBhupendra YadavElection 2023Latest Bhopal News in HindiMadhya Pradesh Election 2023MP Assembly Election 2023mp bjpmp congressMP Election 2023

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT