India News

Bhupesh Baghel Playing Candy Crush: कांग्रेस मीटिंग के दौरान कैंडी क्रश खेलते नजर आएं भूपेश बघेल, बीजेपी ने साधा निशाना

India News (इंडिया न्यूज), Deepak Vishwakarma\ Bhupesh Baghel Playing Candy Crush: कांग्रेस की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ‘कैंडी क्रश’ खेलते हुए फोटो वायरल होने के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ट्वीट पर ‘पांच सालों से छत्तीसगढ़ के साथ खेल रहे’ ट्वीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने अंग्रेजी में ट्वीट कर कहा कि हाऊ क्यूट डॉ. साहब! कैसे कर लेते हैं आप यह सब?

छत्तीसगढ़ के साथ हो रहा खेल

दरअसल, भाजपा के कैंडी क्रश खेलते हुए फोटो को ट्वीट किए जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर गेड़ी, गिल्ली-डंडा के साथ ‘कैंडी क्रश’ को भी अपना शगल बताते हुए ट्वीट किया था। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बिना कोई समय गंवाए ट्वीट कर कर कहा कि भूपेश जी पांच साल से आप छत्तीसगढ़ के साथ “खेल” ही तो रहे हैं। कभी लैंड स्केम गेम, कभी कोल स्केम गेम, कभी सेंड स्केम गेम, कभी लिकर स्केम गेम. अब आचार संहिता लगी है, तो स्कैम गेम तो खेल नहीं सकते तो कैंडी क्रश ही खेल रहे हैं।

पब्लिक इज गोइंग टू क्रश कमीशनखोर्स

इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर रमन सिंह पर निशाना साधते हुए लिखा कि हाऊ क्यूट डॉक्टर साहब! कैसे कर लेते है आप यह सब? कोई टॉनिक वगैरह लेते हैं क्या? विथ फैमिली एण्ड एक्सटेंडेंड फैमिली (परिवार और विस्तृत परिवार के साथ) 15 साल तक कमीशनखोरी का कॉमनवेल्थ खेलने वाले अब ऐसी बातें करेंगे? डोंट वरी! आई एम क्रशिंग ओनली कैंडी, बट पब्लिक इज गोइंग टू क्रश कमीशनखोर्स अगेन, चिंता मत किजिए! मैं केवल कैंडी को ही क्रश कर रहा हैं, लेकिन जनता कमीशनखोरों को क्रश (नष्ट) करेगी…

पुराने पापों का स्मरण

इसपर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को जवाब देते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें केंद्र की कांग्रेस सरकार द्वारा कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान की गई धांधली का दिखाई गई है। इस विडियो को शेयर करते हुए पूर्व सीएम ने लिखा कि Commonwealth is not so common Dau Ji, चलो भ्रष्टाचार के पुराने पाप याद तो आ रहे हैं, वैसे भी विदाई की बेला में पुराने पापों का स्मरण होने ही लगता है। अब यह वीडियो भी देख लीजियेगा स्मृतियाँ ताजा हो जायेंगी और आप यह समझ पायेंगे कि जनता आपको क्यों घर बैठाकर Candy Crush खेलते देखना चाहती है।

भाजपा को हर बात में तकलीफ

दोनों की पार्टी के प्रमुख जब इस चर्चा में थे ही के कांग्रेस के प्रदेश अधयक दीपक बैज विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा की भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। कभी चाय पीते हैं तो तकलीफ, गेड़ी चढ़ते हैं तो तकलीफ, खाना खा रहे तो तकलीफ, फोन में खेल रहे है तो तकलीफ हो रहा है,भाजपा कहना क्या चाहती है,हेलीकॉप्टर में भी कैंडी क्रश खेलते है, छग की जनता के लिए भी बात करते है,भाजपा की इतनी आपत्ति क्यों है,इस पर वरिष्ठ पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी इस चर्चा में शामिल हो गए उनका कहना है कांग्रेस कैंडी क्रश खेलने के लिए ही घर में बैठने वाली है,क्योंकि जनता ने समझ लिया है वह केवल भौंरा, पिट्ठुल और कैंडी क्रश खेल कर जनता का शोषण कर रहे है,अन्याय और अत्याचार कर रहे हैवही कहते है कि रोम में आग लग रही थी और नीरो बंसी बजा रहा था

Also Read:

 

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

पहले रेप, फिर ठोकी कील और जिंदा जलाया…, 3 बच्चों की मां के साथ ये कैसा हैवानियत? पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर के कांपे रूह

Manipur Violence: मणिपुर के जिरीबाम जिले में 7 नवंबर की रात संदिग्ध उग्रवादियों ने तीन…

2 mins ago

Buxar Crisis: बक्सर धर्मांतरण विवाद पर राजनीतिक घमासान, BJP, RJD और कांग्रेस का आया रिएक्शन, पढ़ें यहां

India News (इंडिया न्यूज), Buxar Crisis: बिहार के बक्सर जिले में ईसाई मिशनरियों द्वारा कथित…

29 mins ago

खालिस्तान आतंकी अर्श डल्ला पर कनाडा सरकार क्यों मेहरबान? मगर भारत ने भी चली ऐसा दांव, सुनते ही ट्रूडो को लगेगा शॉक

Khalistani Arsh Dalla: खालिस्तानी आतंकी अर्श दल्ला भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में…

37 mins ago

लेने गया था मीट…युवक को ही काट कर घर आ गया, देखते रहे लोग; दिल दहला देगी नोएडा की ये घटना

India News (इंडिया न्यूज़), Noida Crime: नोएडा के सेक्टर-117 स्थित सोरखा गांव से एक ऐसी…

43 mins ago

Buxar Crisis: ईसाई मिशनरियों पर धर्म परिवर्तन का आरोप, 3 हिरासत में, 3 फरार

India News (इंडिया न्यूज), Buxar Crisis: बिहार के ऐतिहासिक धार्मिक नगर बक्सर से बड़ी खबर…

54 mins ago